आईपीएल 2025  : आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया,विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

आईपीएल 2025 : आरसीबी ने राजस्थान को 9 विकेट से हराया,विराट कोहली ने जड़ा अर्धशतक

आईपीएल 2025 : आईपीएल 2025 में 28वां लीग मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था। राजस्थान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 173 रनों का स्कोर बनाया है, जिसमें यशस्वी जायसवाल के बल्ले से 75 रनों की शानदार पारी देखने को मिली, इसके अलावा ध्रुव जुरेल ने नाबाद 35 रनों की तो वहीं रियान पराग ने 30 रनों की पारी खेली।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

वहीं आरसीबी के लिए गेंदबाजी में भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल और क्रुणाल पांड्या ने 1-1 विकेट हासिल किया। आरसीबी की टीम ने 174 रनों के टारगेट का पीछा 17.3 ओवर्स में सिर्फ एक विकेट के नुकसान पर कर लिया। आरसीबी की तरफ से फिल साल्ट ने जहां 65 रनों की पारी खेली तो वहीं विराट कोहली के बल्ले से 62 रनों की नाबाद पारी देखने को मिली, इसके अलावा देवदत्त पद्दिकल ने 40 रनों की नाबाद पारी खेली।

ये भी पढ़े : कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार पर लटकी गिरफ्तार की तलवार,पीएम मोदी और आरएसएस को आतंकी कहकर बुरे फंसे








You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments