सिट्रॉएन ने डार्क एडिशन के साथ लॉन्‍च की तीन कारें,जानें क्‍या है खासियत ?

सिट्रॉएन ने डार्क एडिशन के साथ लॉन्‍च की तीन कारें,जानें क्‍या है खासियत ?

फ्रांस की वाहन निर्माता Citroen की ओर से अपनी कारों को Dark Edition के साथ लॉन्‍च कर दिया गया है। किन कारों को इस एडिशन के साथ लॉन्‍च किया गया है। किस तरह के फीचर्स इनमें दिए गए हैं। किस कीमत पर इन कारों को नए एडिशन के साथ खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

सिट्रॉएन की ओर से अपनी कारों को डार्क एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्‍च कर दिया गया है। निर्माता की ओर से तीन कारों को इस एडिशन के साथ पेश किया गया है। जिनमें Citroen C3, Citroen Aircross और Citroen Basalt शामिल हैं। इन कारों को सिट्रॉएन के ब्रान्‍ड अंबेसडर MS Dhoni ने लॉन्‍च किया है। खास बात यह है कि इस डार्क एडिशन की लिमिटेड यूनिट्स की ही बिक्री की जाएगी, लेकिन यह जानकारी नहीं दी गई है कि इस एडिशन की कितनी यूनिट्स को बनाया जाएगा।

सिट्रॉएन की डार्क एडिशन के साथ इन कारों को सिर्फ टॉप वेरिएंट के साथ ही दिया जाएगा। इनके एक्‍सटीरियर में पर्ला नेरा ब्‍लैक पेंट का उपयोग किया गया है। Citroen C3 के डार्क एडिशन में डार्क क्रोम ग्रिल के साथ लोगो, डार्क एडिशन बैजिंग, रेड स्टिच के साथ लैदरेट स्‍टेयरिंग व्‍हील, ग्‍लॉसी ब्‍लैक एसेंट्स के साथ एसी वेंट और गियर लीवर, सीट कवर, एंबिएंट और फुटवेल लाइट, इलूमिनेटिड सिल प्‍लेट को दिया गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

Citroen Basalt के Dark Edition में डार्क क्रोम ग्रिल के साथ लोगो, डार्क एडिशन बैज, हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक गियर लीवर, लावा रेड डीटेलिंग, ब्‍लैक्‍ड आउट कंसोल, साइड बॉडी मोल्‍डिंग इंसर्ट, एंबिएंट लाइट, फुटवेल लाइट, इलूमिनेटिड सिल प्‍लेट को दिया गया है।

Citroen Aircross के Dark Edition में भी डार्क क्रोम ग्रिल के साथ लोगो, डार्क बैजिंग, हाई ग्‍लॉस ब्‍लैक गियर लीवर, लावा रेड इंसर्ट के साथ सीट और डोर आर्मरेस्‍ट, एंबिएंट लाइट, फुटवेल लाइट, सीटबेल्‍ट कुशन, इलूमिनेटिड सिल प्‍लेट को दिया गया है।

निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Citroen C3 के डार्क एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 8.38 लाख रुपये से शुरू जो 10.19 लाख रुपये तक होगी। Citroen Basalt कूप एसयूवी के डार्क एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 12.80 लाख रुपये से 14.10 लाख रुपये के बीच होगी। Citroen Aircross को 13.13 लाख रुपये से 14.27 लाख रुपये के बीच की एक्‍स शोरूम कीमत पर ऑफर किया जा रहा है।सिट्रॉएन की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक तीनों कारों के डार्क एडिशन की डिलीवरी को भी 10 अप्रैल 2025 से शुरू कर दिया गया है। 

ये भी पढ़े : Motorola जल्द लॉन्च करेगी दो नए स्मार्टफोन्स,जानें कीमत और फीचर्स






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments