रायपुर : शहर में सामने आये एक दर्दनाक घटना में छत्तीसगढ़ नगर शीतला मंदिर के पास पेयजल कार्य के लिए खोदे गए गड्ढे में गिरने से एक बच्चे की मौत हो गई। इस घटना के बाद नगर निगम आयुक्त विश्वदीप ने जिम्मेदार अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
नगर निगम जोन 6 के जोन कमिश्नर हितेंद्र यादव, कार्यपालन अभियंता अतुल चोपड़ा, प्रभारी सहायक अभियंता आशीष श्रीवास्तव, उप अभियंता हिमांशु चंद्राकर, और जल कार्य ठेकेदार कमल रात्रे को 24 घंटे के भीतर लिखित स्पष्टीकरण देने का आदेश दिया गया है।इसके अलावा, रायपुर में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के उद्देश्य से नगर निगम आयुक्त ने सभी जोन के संबंधित अधिकारियों को आदेश दिया है कि पेयजल कार्य के लिए खोदे गए गड्ढों को काम पूरा होते ही तुरंत पाट दिया जाए, चारों ओर सुरक्षा घेरा लगाया जाए और लाल झंडी लगाई जाए।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
वहीं, गुलमोहर पार्क पीएमवाय कॉलोनी में सैप्टिक टैंक में गिरने से एक और बच्चे की मौत हो गई। इस मामले में भी निगम आयुक्त ने जोन 7 के जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता योगेश यादव, उप अभियंता अंकिता अग्रवाल और संबंधित ठेकेदार मेसर्स मधुसूदन अग्रवाल को कारण बताओ नोटिस जारी कर लिखित स्पष्टीकरण मांगा है।
ये भी पढ़े : नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी,आरोपी पुलिस के गिरफ्त में
Comments