• Thursday , Apr 24 , 2025
एनएमडीसी एससी एसटी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा मनाया गया बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की जयंती

एनएमडीसी एससी एसटी कर्मचारी कल्याण समिति द्वारा मनाया गया बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की जयंती

 

किरंदुल : एनएमडीसी की किरंदुल परियोजना में संचालित एनएमडीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति किरंदुल के तत्वाधान में संविधान निर्माता डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर जी का 134 वा जयंती समारोह सोमवार सुबह 11 बजे धूमधाम से मनाया गया।सर्वप्रथम एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के अम्बेडकर चौक पर स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर की विशालकाय प्रतिमा पर किरंदुल परियोजना के शीर्ष प्रबंधन और समिति के सदस्यों ने माल्र्यापण किया।तत्पश्चात नगर में स्थित डॉ भीमराव अंबेडकर पार्क में राजगृह राजगृह कच्छ का लोकार्पण एवं डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण समारोह के मुख्य अतिथि एनएमडीसी किरंदुल परियोजना के मुख्य महाप्रबंधक संजीव साही ,मुख्य महाप्रबंधक वर्क्स किशन आहूजा ,विशेष अतिथि महाप्रबंधक उत्पादन आर राजा कुमार , किरंदुल पालिका अध्यक्ष रूबी सिंह ,महाप्रबंधक विद्युत एम सुब्रमण्यम ,महाप्रबंधक आर्सेलर मित्तल कंपनी वी वाय राघवेल्लू ,महाप्रबंधक खनन संजय कोचर ,महाप्रबंधक सर्विसेज बी सेल्वा कुमार ,उप महाप्रबंधक कार्मिक के एल नागवेणी के करकमलों से किया गया ।इस दौरान एनएमडीसी अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति कर्मचारी कल्याण समिति किरंदुल के अध्यक्ष बी एल तारम ,सचिव दामोदर सिंह नाग ,पतिराम बघेल ,नवीन केरकेट्टा ,बी आर डांगे , मधुकर सीताप राव,त्रिलोक बांधे के साथ साथ संयुक्त खदान मजदूर संघ के सचिव राजेश संधू ,इंटक के सचिव ए के सिंह ,किरंदुल पालिका उपाध्यक्ष बबलू सिद्दीकी ,पूर्व पालिका अध्यक्ष शैलेंद्र सिंह ,आर्सेलर मित्तल के उप महाप्रबंधक सीएसआर डॉ तेजप्रकाश ,व्यापारी संघ अध्यक्ष मनोज छल्लीवाल ,विशेष रूप से मौजूद थें।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments