धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन से समाज में आस्था, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है  :  विधायक दीपेश साहू

धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन से समाज में आस्था, एकता और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है : विधायक दीपेश साहू

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गुधेली, हरदी, बोरसी, उफरा, खुड़मुड़ी एवं कुम्ही में आयोजित जस झांकी महोत्सव, मानसगान एवं गायन प्रतियोगिता ने एक बार फिर साबित किया कि हमारी लोक संस्कृति और आस्था की जड़ें कितनी गहरी और जीवंत हैं। पूरे आयोजन में भक्ति, भाव, संस्कृति और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला। कार्यक्रम में बेमेतरा विधायक  दीपेश साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि  योगेश तिवारी, जनपद सदस्य श्रीमती सीमा टिकरिहा, समिति सदस्य, ग्रामवासी एवं क्षेत्र के हजारों श्रद्धालु उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि विधायक दीपेश साहू ने “जय माँ दुर्गा” और “जय श्रीराम” के जयघोष के साथ अपने उद्बोधन की शुरुआत की और कहा: “इस प्रकार के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन समाज को जोड़ते हैं, लोगों में सकारात्मक सोच, आध्यात्मिक ऊर्जा और एकता का संचार करते हैं। जब गांव-गांव से लोग एकत्र होकर लोक गीत, झांकियां और भक्ति संगीत प्रस्तुत करते हैं, तो हमारी संस्कृति और परंपराएं सशक्त होती हैं। यह आयोजन नई पीढ़ी को हमारी जड़ों से जोड़ने का सशक्त माध्यम है।”

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –दंगो की भेट दलित हिन्दु क्यों चढ़ रहा ? 

उन्होंने आगे कहा: “प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी और छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री  विष्णुदेव साय जी के नेतृत्व में केंद्र और राज्य सरकारें निरंतर जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही हैं, जिनका सीधा लाभ आमजन को मिल रहा है।” विधायक साहू ने उन योजनाओं का उल्लेख करते हुए बताया  प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के माध्यम से ज़रूरतमंदों को मुफ़्त राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से महिलाओं को मुफ्त गैस कनेक्शन और रिफिल की सुविधा प्रदान की जा रही है वही किसान भाइयों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना किसानों को सालाना ₹6,000 की सहायता।प्रधानमंत्री आवास योजना से ग्रामीण और शहरी गरीबों को पक्का मकान निर्माण हेतु सहायता सरकार द्वारा किया जा रहा है आयुष्मान भारत योजना से प्रति परिवार ₹5 लाख तक का मुफ्त इलाज सरकार प्रदान कर रही है  पीएम मुद्रा योजना मे छोटे व्यापारियों और स्वरोज़गार के लिए बिना गारंटी ऋण। इसी तरह छत्तीसगढ़ सरकार भी  छत्तीसगढ़ मे महिलाओ के लिए महतारी वंदन योजना  जिसमे ५५महिलाओं को प्रतिमाह ₹1000 की आर्थिक सहायता डे रहे है किसानों से ₹3100 रूपये की दर से 21 क्विंटल प्रति एकड़ की धान की खरीदी।भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना के माध्यम से भूमिहीन मजदूरों को वार्षिक ₹10,000 की सहायता l श्रीराम लला दर्शन योजना श्रद्धालुओं को अयोध्या तीर्थ यात्रा के लिए सहायता।मजदूर, महिला और युवाओं को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग सशक्त और आत्मनिर्भर बन सके,” विधायक साहू ने कहा। कार्यक्रम में प्रस्तुत जस गीतों, मानसगान, नृत्य, और झांकियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। कलाकारों की भक्ति और समर्पण भाव ने यह साबित कर दिया कि हमारी संस्कृति आज भी उतनी ही सजीव है। समापन अवसर पर आयोजकों ने सभी अतिथियों, कलाकारों और ग्रामवासियों का आभार व्यक्त किया तथा संकल्प लिया कि आने वाले वर्षों में यह आयोजन और भी भव्यता से आयोजित किया जाएगा।

ये भी पढ़े : लंबे समय बाद किरन्दुल के क्षतिग्रस्त मुख्य सड़क का शुरू हुआ मरम्मत कार्य






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments