विधायक दंतेवाड़ा अटामी ने किया ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी एम्बुलेंस और जीएनएम सेंटर हेतु बस सेवा का शुभारम्भ

विधायक दंतेवाड़ा अटामी ने किया ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी एम्बुलेंस और जीएनएम सेंटर हेतु बस सेवा का शुभारम्भ

दंतेवाड़ा : जिला चिकित्सालय दंतेवाड़ा में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक अहम कदम के रूप दंतेवाड़ा  विधायक चैतराम अटामी ने सोमवार ऑपरेशन थिएटर, सोनोग्राफी एम्बुलेंस सेवा तथा जीएनएम सेंटर में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही छात्राओं के लिए बस सेवा का विधिवत शुभारम्भ किया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –दंगो की भेट दलित हिन्दु क्यों चढ़ रहा ? 

गौरतलब है कि तीन माह पूर्व संक्रमण के चलते जिला चिकित्सालय का ऑपरेशन थिएटर अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया था, जिससे मरीजों को कई प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ा रहा था।इस दौरान विधायक चैतराम अटामी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की सतत मेहनत से ऑपरेशन थिएटर को पुनः शुरू किया जा सका है। उन्होंने इस प्रयास के लिए सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई एवं धन्यवाद दिया। इसके साथ ही सोनोग्राफी एम्बुलेंस सेवा का भी इस अवसर पर शुभारंभ किया गया, जो दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में गर्भवती महिलाओं एवं जरूरतमंदों को घर-घर जाकर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराएगी।ज्ञात हो कि पूर्व में ग्रामीणों को दूर-दराज के स्वास्थ्य केन्द्रों में जाकर सोनोग्राफी करवानी पड़ती थी, परंतु अब इस सेवा के माध्यम से उन्हें राहत मिलेगी। इस प्रकार कारली में स्थित जीएनएम सेंटर में प्रशिक्षण ले रही छात्राओं को जिला चिकित्सालय आने-जाने में सुविधा प्रदान करने हेतु एक बस सेवा भी शुरू की गई है। जिससे उन्हें जिला चिकित्सालय और जीएनएम सेंटर आने जाने सुविधा होगी। मौके पर विधायक ने स्वयं बस चलाकर इसका शुभारंभ किया।

इस अवसर पर जनप्रतिनिधिगण, कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी,जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयंत नाहटा,मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अजय रामटेके, सिविल सर्जन डॉ. अभय तोमर सहित अनेक अधिकारी, कर्मचारी और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : ट्रंप टैरिफ से निवेशकों में हडकंप, डूबे 11 लाख करोड़ से ज्यादा






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments