परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद : प्रार्थी डोमेन्द्र देवांगन निवासी सुरसाबांधा के द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया कि अपने कार आई. सीजी 10 Y 3730 से दिनांक 12.04.2025 को पारिवारिक काम से अपने परिवार के साथ दुर्ग गया था। वहां से रात्रि करीबन 01 बजे अपने घर वापस आ कर अपने घर के सामने अपने कार को खड़ा किया था। जिसकी चाबी घर के अंदर खिड़की के पास रख कर सो गया था। सुबह करीबन 06ः00 बजे प्रार्थी की पत्नी ने प्रार्थी से पुछा कि कार कहां रखे हो ,तब घर के बाहर जा कर देखने पर कार घर के बाहर नही था। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना राजिम में चोरी का मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए गरियाबंद पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा अज्ञात चोर की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तार करने का निर्देश दिया गया था। विवेचना के दौरान पुछताछ एवं मुखबीर से पता चला था कि विधि से संघर्षरत बालक चोरी के कार सीजी 10 Y 3730 में घूमते देखने की सूचना मिली है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम सक्रिय कर विधि से संघर्षरत बालक को पकड़ा गया। जिसे पुलिस हिरासत में लेकर कर पुछताछ करने पर उक्त आरोपी विधि से संघर्षरत बालक के द्वारा कार को चोरी करना स्वीकार किया गया। प्रकरण में विधि से संघर्षरत बालक को विधिवत न्यायालय में प्रस्तुत किया गया है।इस कार्यवाही में थाना राजिम एवं स्पेशल टीम की विशेष भूमिका रही। गरियाबंद पुलिस की समस्त परिजनों से अपील अपने-अपने नाबालिक बच्चों को इस प्रकार के अपराधों से दूर रहने का संदेश दे।
Comments