हत्या के मामले में तत्काल बेमेतरा पुलिस चौकी मारो टीम की कार्यवाही

हत्या के मामले में तत्काल बेमेतरा पुलिस चौकी मारो टीम की कार्यवाही

बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : प्रार्थीया जानकी बाई कुर्रे पति अमोल कुर्रे उम्र 55 वर्ष साकिन दोहत्रा मारो पुलिस चौकी मारो ने रिपोर्ट दर्ज करायी कि इसके बेटा प्रमोद कुर्रे अपने पत्नि ममता कुरें एवं अपने दो बेटा के साथ रहते हैं प्रमोद के मकान से लगा हुआ इसकी मकान हैं जंहा पर अपने पति एवं नतनीन के साथ रहती हैं मेरा बेटा प्रमोद कुर्रे शराब पीने का आदि हैं जो शराब पीने के बाद अपनी पत्नि से आपसी निजी बातों को लेकर झगड़ा करता हैं दिनांक 13.04.25 के रात्रि करीबन 10 बजे प्रमोद कुर्रे अपनी पत्नि ममता कुर्रे एवं अपने बच्चो के साथ खाना खाया उसके बाद उसके बड़े बेटा अपने बड़े पिता जी के घर सोने चला गया। प्रमोद अपने पत्नि ममता एवं छोटे बेटा के साथ अपने कमरा में सोने चला गया और प्रार्थीया और उसका पति नतनीन अपने कमरे में सोने चले गये। प्रार्थीया रात्रि करीबन 02 से 02:30 बजे बातरूम के लिए आंगन में उठी तो देखी कि इसका बेटा प्रमोद कुर्रे के कमरा का दरवाजा खुला हुआ था लाईट जल रहा था जाकर देखी तो इसकी बहू ममता कुरें अपने बिस्तर में चित पड़ी थी उसके सिर में चोट के निशान हैं एवं खून निकला हुआ हैं कमरे में बेटा प्रमोद कुरें एवं नाती नही थे। घटना के संबंध में पति अमोल एवं नतनीन को बतायी जो आकर देखे चेक करने पर बहू ममता के सास नही चल रही थी उसकी मृत्यु हो गयी थी उसी समय नाती आया जो बताया कि उसके पिता जी प्रमोद ने इसकी मां ममता कुर्रे को छड़ मोड़ने के लोहे के राड़ से सिर को मारकर लोहे के राड़ को लेकर भाग गया हैं इसका बेटा प्रमोद कुरें ने दिनांक 13.04.25 के रात्रि 10:00 बजे से दिनांक 14.04.25 के 02:00 बजे अपने पत्नि ममता के सिर को छड़ मोडने के लोहे के राड़ से मारकर हत्या किया हैं कि रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा 103 (1) बीएनएस पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –दंगो की भेट दलित हिन्दु क्यों चढ़ रहा ? 

उक्त घटना की सूचना वरिष्ट अधिकारियों को मिलने पर मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा श्री रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की, थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप, व स्टाफ के साथ ग्राम दोहत्रा पहुचकर घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया गया। 

मामले की गंभीरता को मद्देनजर रखते हुए तत्काल रात्रि में ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) के निर्देशन एवं अति. पुलिस अधीक्षक श्रीमती ज्योति सिंह के मार्गदर्शन में एसडीओपी बेमेतरा मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप के साथ थाना/चौकी स्टाफ को हत्यारे की पतासाजी हेतु लगाया गया।

 प्रकरण में विवेचना के दौरान आरोपी प्रमोद कुर्रे पिता अमोल कुर्रे उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 04 दोहत्रा को पकडा गया। आरोपी से पुछताछ करने पर पता चला कि अपनी आपसी निजी बातों के चलते दिनांक 13.04.2025 को रात्रि करीबन 10 बजे खाना खाने के बाद इसकी पत्नि ममता एवं इसका छोटे बेटा बिस्तर में लेटा था तभी घर के कमरा में रखे छड़ मोड़ने के लोहे के राड़ से रात्रि करीबन 11 बजे अपनी पत्नि ममता के सिर, चेहरा को चार बार मारा जिसे इसका बेटा देखा के वह लोहे के राड़ को लेकर खारे खार ग्राम त्रिभुवनपुर भागकर चला गया। आरोपी द्वारा लोहे के राड़ से अपनी पत्नि ममता के सिर, चेहरा को मारकर हत्या करना। घटना में प्रयुक्त लोहे के राड को जप्त किया गया।

प्रकरण में आरोपी प्रमोद कुर्रे पिता अमोल कुर्रे उम्र 32 साल निवासी वार्ड नं. 04 दोहत्रा पुलिस चौकी मारो थाना नांदघाट को आज दिनांक 14.04.2025 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा हैं। 

उक्त कार्यवाही पुलिस अनुविभागीय अधिकारी बेमेतरा मनोज तिर्की के नेतृत्व में थाना नांदघाट प्रभारी उप निरीक्षक भुनेश्वर यादव, पुलिस चौकी मारो प्रभारी सहायक उप निरीक्षक जितेन्द्र कश्यप, प्रधान आरक्षक दुर्गेश तिवार, आरक्षक दीपक साहू, साधराय कौशल, राकेश वर्मा, अजय गोयल, अन्य थाना स्टाफ एवं थाना सरगांव पुलिस का विशेष योगदान रहा।

ये भी पढ़े : घरेलु नुस्खों से ऐसे करें चेहरे का देखभाल,जानें क्या लगाएं और क्या नही






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments