पंजाब किंग्स का सामना अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से,प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव

पंजाब किंग्स का सामना अपने घर में कोलकाता नाइट राइडर्स से,प्लेइंग-11 में बड़ा बदलाव

नई दिल्ली :  श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स इस सीजन शानदार फॉर्म में है। हालांकि, उसे अपने पिछले मैच में सनराइजर्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। लेकिन इस मैच में टीम की बल्लेबाजी जमकर चली थी जबकि गेंदबाजों ने निराश किया था। अब इस टीम को अपना अगला मैच मौजूदा विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है। वो भी अपने घर में। इस मैच में अय्यर अपनी गलती सुधार सकते हैं।

हैदराबाद के खिलाफ खेले गए पिछले मैच में पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 245 रन बनाए थे। हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा के तूफानी शतक के दम पर ये टारगेट हासिल कर लिया था। वहीं कोलकाता ने अपने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को पटखनी दी थी। ये टीम अपने विजयी क्रम को जारी रखना चाहेगी। नजरें इस बात पर होंगी कि क्या दोनों टीमें प्लेइंग-11 में बदलाव करती हैं या नहीं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

चहल जाएंगे बाहर

पंजाब के पास आईपीएल इतिहास का सबसे अच्छा स्पिनर है और वो हैं यजुवेंद्र चहल। हालांकि, इस सीजन चहल की फिरकी में दम नहीं दिख रहा है। टी20 में 366 विकेट चटकाने वाला ये लेग स्पिनर इस बार विकेट नहीं ले पा रहे है। पिछले मैच में चहल ने चार ओवरों में 56 रन दिए थे और एक ही विकेट ले पाए थे। अगले मैच में अय्यर चहल को बाहर कर सकते हैं और हरप्रीत बराड़ को टीम में ला सकते हैं जो बाएं हाथ के स्पिनर हैं और बल्लेबाजी भी कर लेते हैं।

इसके अलावा कोई और बदलाव टीम में नजर नहीं आता है। प्रियांश आर्या और प्रभसिमरन सिंह की ओपनिंग जोड़ी का खेलना पक्का है। अगर टीम पहले गेंदबाजी करती है तो फिर प्रियांश को इम्पैक्ट प्लेयर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस का खेलना तय है। मार्को यानसेन और अर्शदीप पर गेंदबाजी का भार होगा।

लॉकी फर्ग्यूसन पिछले मैच में चोटिल हो गए थे और बाहर चले गए थे। उनकी फिटनेस पर कोई अपडेट अभी तक नहीं है। अगर वह फिट हैं तो फिर उनका खेलना तय है, लेकिन अगर नहीं खेलते हैं तो फिर कुलदीप सेन, विशाक विजयकुमार की टीम में एंट्री हो सकती है।

कोलकाता की क्या होगी प्लेइंग-11

कोलकाता भी अपनी प्लेइंग-11 में एक बदलाव कर सकती है। पिछले मैच में चेन्नई की पिच को देखते हुए टीम ने स्पेंसर जॉनसन को बाहर कर मोईन अली की टीम में जगह दी थी। इस मैच में मोईन अली बाहर जा सकते हैं और जॉनसन की एंट्री हो सकती है।

बाकी टीम में कोई और बदलाव की संभावना नजर नहीं आती। क्विंटन डीकॉक, सुनील नरेन, अजिंक्य रहाणे, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती वो नाम हैं जिनका खेलना तय है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रियांश आर्या, प्रभसिमरन सिंह, नेहाल वढेरा, शशांक सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, मार्को यानसेन, हरप्रीत बराड़, अर्शदीप सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन।

कोलकाता नाइट राइडर्स: अजिंक्य रहाणे (कप्तान), क्विंटन डीकॉक, सुनील नरेन, रिंकू सिंह, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, वैभव अरोड़ा, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

ये भी पढ़े : पीएम मोदी ने नंगे पैर प्रशंसक की 14 साल पुरानी प्रतिज्ञा पूरी की






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments