बेमेतरा टेकेश्वर दुबे : श्री राम भक्ती समिति बेमेतरा द्वारा हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में जसगीत संध्या का आयोजन कृषि उपज मंडी प्रांगड़ में किया गया , जिसमें मुख्य कलाकार दिलीप षड़ंगी जी रहे। षड़ंगी के भजनों का लोग खूब आनंद उठाए। शहर के प्रमुख गणमान्य लोग की उपस्थिति में भजन का आयोजन रहा सफल। सैकड़ों की संख्या में लोग भजनों का आनंद उठाए। बतादें श्री राम भक्त समिति का यह चौथा वर्ष है ।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

Comments