दुर्ग पुलिस की कार्रवाई,ऑनलाइन सट्टा खिला रहे दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग पुलिस की कार्रवाई,ऑनलाइन सट्टा खिला रहे दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग :  देश में IPL की धूम है, इस दौरान सट्टा खेलने वाले भी प्रो एक्टिव है। दुर्ग पुलिस द्वारा क्रिकेट में सट्टा खिलाने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। इसी कड़ी में ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने व खिलाने वाले को पकड़ने में दुर्ग पुलिस को सफलता मिली है। आरोपी के कब्जे से 3 नग मोबाईल, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक स्प्लेण्डर बाईक एवं नगदी रकम 11100 रूपए बरामद हुए है।

पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि, 10.04.2025 को जरिये मुखबीर से सूचना मिली कि गुड चाय वर्मा डेयरी के पास वैशाली नगर में फकरूद्दीन उर्फ फक्कु नाम का व्यक्ति अपने मोबाईल से ऑनलाईन सट्टा क्रिकेट का रूपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर खेलना एवं खिलाने की सूचना पर उनि0 अमित अंदानी द्वारा तत्काल पुलिस टीम गठित कर मौके पर रवाना किया गया। जहां मुखबीर के बताये स्थान पर पहुॅचने पर एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था जिसे पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। जिसका नाम पता पुछने पर अपना नाम फकरूउद्दीन उर्फ फक्कु पिता स्व0 वली मोहम्मद उम्र 39 वर्ष साकिन निजामी मंजिल के पास वृंदा नगर का निवासी होना बताया।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

आरेापी का मोबाईल चेक करने पर ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा खेलने एवं खिलाने के साक्ष्य मिलने पर आरोपी के कब्जे से 03 नग मोबाईल, एक फेडरल बैंक का एटीएम कार्ड, एक स्प्लेण्डर बाईक एवं नगदी रकम 11100/- रूपए जुमला किमती 108100/- रूप्ये समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। आरोपी से पूछताछ कर मेमोरण्डम कथन लेने पर बताया कि अपने पास रखे दो ओप्पो कंपनी के मोबाईल, एक नग विवो कंपनी के मोबाईल में आई.डी व पासवर्ड बनाकर ऑनलाईन सट्टा खेलने एवं खिलाने तथा हार जीत से प्राप्त लाखो रूप्ये का बड़े-बड़े ट्रांजक्शन जो दूसरे लोगो के विभिन्न खातो का अपने मोबाईल से फोन-पे से, एचडीएफसी बैंक का एप्प, इंडसइंड बैंक का एप्प, आईसीआईसीआई बैंक का एप्प के माध्यम से रूप्ये का लेन देने करना बताते हुये पिछले 02 सालो से आरोपी द्वारा राहुल चौधरी के साथ ऑनलाईन क्रिकेट सट्टा एवं खेलना बताये जाने से आरोपी के मेमोरण्डम कथन के अनुसार आरोपी राहूल चौधरी पिता देवेन्द्र चौधरी उम्र 34 वर्ष साकिन मोती महल मैत्री बिहार महादेव रोड़ थाना डी.डी नगर रायपुर को पकड़कर अपराध के संबंध में पूछताछ किया गया।

जिन्होने अपना जुर्म स्वीकार किया। आरोपीगणों द्वारा धारा सदर का अपराध घटित करना पाये जाने से थाना वैशालीनगर में अप0क्र0-77/2025 धारा छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपीगण राहूल चौधरी पिता देवेन्द्र चौधरी उम्र 34 वर्ष साकिन मोती महल मैत्री बिहार महादेव रोड़ थाना डी.डी नगर रायपुर एवं फकरूउद्दीन उर्फ फक्कु पिता स्व0 वली मोहम्मद उम्र 39 वर्ष साकिन निजामी मंजिल के पास वृंदा नगर को गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड तैयार किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में थाना वैशाली नगर पुलिस की सराहनीय भूमिका रही।

ये भी पढ़े : कालेज छात्रा के साथ गैंगरेप,दो आरोपी गिरफ्तार









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments