भिलाई: नगर निगम भिलाई में दो दिन के लिए वाटर सप्लाई बंद रहेगी। दुर्ग के गंजमंडी के पास पाइप लाइन फट गया है जिसका संधारण भिलाई निगम द्वारा मंगलवार को शुरू किया गया। इसके कारण 16 व 17 अप्रैल को 2 दिन के लिए निगम क्षेत्र में पानी सप्लाई बाधित रहेगी। संधारण कार्य पूरो होने के बाद पहले की तरह पानी सप्लाई शुरू कर दी जाएगी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
मिली जानकारी के अनुसार नगर पालिक निगम भिलाई के शिवनाथ इंटेकवेल में रॉ-वाटर जलशोधन संयंत्र में दुर्ग गंज पारा के सामने पाइप लाईन में लिकेज हो रहा था। मंगलवार को इसका संधारण का कार्य शुरू कर दिया गया। जलशोधन संयंत्र में 1000 डाया का पाइप बिछा हुआ है। यह सबसे महत्वपूर्ण पाइप लाईन है, इसी के माध्यम से नगर निगम के 77 एमएलडी एवं 66 एमएलडी जलशोधन संयंत्र में पानी पहुंचाया जाता है। फिर वहां से शुद्विकरण करके पीने योग्य बनाया जाता है। तत्पश्चात निगम क्षेत्र के सभी बड़ी टंकियों को भरा जाता है, वहीं से सभी क्षेत्रों में पानी का वितरण किया जाता है। जब तक जलशोधन संयंत्र भरेगा नहीं तब तक पानी सप्लाई नहीं हो पाएगी।
ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ सरकार ने दो वरिष्ठ IAS अफसरों के प्रभार में किया फेरबदल
Comments