पश्चिम बंगाल : पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में बीते दिनों जमकर हिंसा हुई थी। वक्फ संशोधन कानून के विरोध में हिंसक प्रदर्शन देखने को मिले थे जिसमें कम से कम 3 लोगों की मौत हो गई थी और कई अन्य घायल हुए थे। मुर्शिदाबाद के शमशेरगंज के जाफराबाद में पिता-पुत्र की भी हत्या कर दी गई थी। अब हत्या के इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। मंगलवार दोपहर एक संवाददाता सम्मेलन में बोलते हुए, एडीजी दक्षिण बंगाल सुप्रतिम सरकार ने कहा कि इस घटना में गिरफ्तार आरोपी कालू नदाव और दिलदार नदाव भाई हैं।
कहां के रहने वाले हैं आरोपी?
एडीजी दक्षिण बंगाल ने बताया है कि कालू नदाब बीरभूम के मुरारई इलाके का और दिलदार नदाब सुती थाना के बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके का रहने वाला है। ये दोनों हरगोविंद दास और चंदन दास की हत्या में सीधे तौर पर शामिल थे। उनका घर सूती थाना क्षेत्र के जाफराबाद से सटे झिकरी इलाके में है। एडीजी ने बताया है कि इसके अलावा कई सोशल मीडिया आउटलेट इस घटना पर नजर रखेंगे। गांवों और विभिन्न स्थानों पर केंद्रीय बलों को तैनात किया गया है। विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मों पर नजर रखी गई है। 1093 फर्जी अकाउंट की पहचान की गई है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
कैसे हुई थी पिता पुत्र की हत्या?
दरअसल, मुर्शिदाबाद में वक्फ कानून के विरोध में फैली हिंसा के दौरान शमशेरगंज इलाके में एक पिता और उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी। जानकारी के मुताबिक, हरगोविंद दास (74) के घर पर उपद्रवियों ने अचानकसे हमला कर दिया था। पिता को बचाने के लिए 40 साल का चंदन दास भी वहां गया लेकिन उसके ऊपर भी धारदार हथियारों से हमला किया गया। इस हमले में पिता और पुत्र की घर के बाहर ही मौत हो गई।
अब कैसे हैं मुर्शिदाबाद के हालात?
मुर्शिदाबाद जिले में वक्फ संशोधन काननू को लेकर हिंसा की किसी घटना को रोकने के लिए जंगीपुर, धुलियान, सुती और शमशेरगंज में BSF, CRPF, राज्य सशस्त्र पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है। अधिकारियों ने बताया है कि बीके 48 घंटे में इलाके में हिंसा की कोई नयी घटना नहीं हुई है। अधिकारियों के मुताबिक, दंगा प्रभावित इलाकों में स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।
ये भी पढ़े : धूप में झुलस जाती है त्वचा तो घर आकर जरूर लगाएं ये चींजें
Comments