किरन्दुल : भारतीय खान ब्यूरो,रायपुर क्षेत्र के तत्वावधान में 8 वें खान पर्यावरण तथा खनिज संरक्षण सप्ताह समारोह-2024-25 का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह होटल मेफेयर रिजार्ट नया रायपुर में आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि पीयुष नारायण शर्मा, मुख्य खान नियंत्रक एवं महानियंत्रक (प्रभारी) भारतीय खान ब्यूरो नागपुर,विशिष्ट अतिथि पंकज कुलश्रेष्ठ मुख्य खान नियंत्रक,भारतीय खान ब्यूरो नागपुर वाईजी काले,खान नियंत्रक भारतीय खान ब्यूरो नागपुर प्रेम प्रकाश,क्षेत्रीय खान नियंत्रक,भारतीय खान ब्यूरो रायपुर एवं संरक्षक एमईएमसीडब्ल्यू ( MEMCW) समापन व पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल होकर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के विभिन्न 50 से अधिक खदानों के प्रतिनिधि शामिल हुए। 8वें खान,पर्यावरण एवं खनिज संरक्षण सप्ताह समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह में बीआईओएम, किरंदुल कॉम्प्लेक्स की ओर से एसके कोचर महाप्रबंधक (खनन),सुशांत रामटेके उप महाप्रबंधक (खनन),अवनीश शर्मा सहा. महाप्रबंधक (पर्यावरण) एवं देवोव्रत सरकार उप प्रबंधक (भू-विज्ञान) ने पुरस्कार ग्रहण किये।संजीव साही मुख्य महाप्रबंधक ने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति और अधिक जागरूक होकर उत्पादन के लक्ष्य प्राप्ति हेतु अपनी शुभकामनाएं दी।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
Comments