नगरी : छत्तीसगढ प्रदेश कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष दीपक बैज,प्रभारी महामंत्री मलकीत सिंग गैन्दू के निर्देशानुसार शरद लोहाना अध्यक्ष ज़िला कांग्रेस कमेटी धमतरी ने नगर पंचायत नगरी के नेता प्रतिपक्ष हरीश साहू की नियुक्ति की हैं, विदित हो कि हरीश साहू अपने लोकप्रियता की वजह से दूसरी बार पार्षद बने है उन्हें नगरपंचायत का अच्छा अनुभव है और उम्मीद की जा रही है कि साहू अपने कर्तव्यों पर खरा उतरेंगे। यह नियुक्ति आदेश तत्काल प्रभावशील हो गया है इसकी जानकारी दीपक बैज प्रदेश अध्यक्ष मलकीत सिंग गैन्दु प्रभारी महामंत्री विनोद तिवारी संगठन प्रभारी धमतरी ज़िला अंबिका मारकाम विधायक भूषण साहू ब्लॉक अध्यक्ष नगरी को दी गई हैं हरीश के नेताप्रतिपक्ष नियुक्ति पर सभी कांग्रेस जनों ने बधाई दी है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
Comments