किरंदुल : बंगला नववर्ष वैशाख 1432 बंगला ईसवीं के उपलक्ष्य में मंगलवार सुबह 07 बजे लौहनगरी किरंदुल के बंगीय मतुआ सम्प्रदाय के लोगों द्वारा मानव कल्याण एवं सुख शांति के लिए अपने अपने घरों में मंगल आरती, विशेष पूजा करके व्यंजनों का भोग लगाया।साथ ही ढाक बाजा बजाकर प्रभात फेरी निकाली गई एवं एक दूसरे को मिठाई खिलाकर नववर्ष की शुभकामनाएं एवं बधाई प्रेषित की गई।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
Comments