2025 Suzuki Hayabusa भारत में नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च

2025 Suzuki Hayabusa भारत में नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च

 सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया मे अपनी सबसे पॉपुलर स्पोर्ट्स बाइक Suzuki Hayabusa 2025 वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार बाइक को न सिर्फ नए डुएल-टोन कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें नया इंजन भी दिया गयाहै। नई हायाबुसा OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप हो गई है। आइए जानते हैं कि नई Hayabusa को क्या नए फीचर्स मिले हैं?

 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

नए कलर ऑप्शन

2025 Suzuki Hayabusa को तीन शानदार डुअल-टोन कलर में लॉन्च किया गया है। यह तीनो कलर ऑप्शन बाइक को और भी ज्यादा प्रीमियम और एयरोडायनामिक लुक देते हैं।

 

  1. मेटैलिक मैट स्टील ग्रीन/ग्लास स्पार्कल ब्लैक
  2. ग्लास स्पार्कल ब्लैक/मेटैलिक मैट टाइटेनियम सिल्वर
  3. मेटैलिक मिस्टिक सिल्वर/पर्ल विगोर ब्लू

इंजन और परफॉर्मेंस

इस नई Hayabusa वहीं, दमदार 1,340cc इन-लाइन 4-सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, लिक्विड-कूल्ड DOHC इंजन का इस्तेमाल किया गया है। यह इंजन 190 PS की पावर और 150 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन स्मूद एक्सीलेरेशन के लिए एक ब्रॉड टॉर्क वेव देता है। इसमें हल्के क्रैंकशाफ्ट, कनेक्टिंग रॉड और पिस्टन का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी वजह से वाइब्रेशन कम होता है और इंजन की लाइफ ज्यादा रहती है। अब यब इंजन OBD-2B मानकों के अनुरूप हो गया है। यह भारत सरकार द्वारा निर्धारित लेटेस्ट एमिशन नॉर्म्स को फॉलो करती है, जिससे पर्यावरण पर इसका असर कम होता है। इसका बाइक की परफॉर्मेंस पर भी कोई असर नहीं पड़ेगा।

टेक्नोलॉजी और इलेक्ट्रॉनिक्स

2025 Suzuki Hayabusa में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो राइडर को सेफ और पावरफुल बनाते हैं।

  1. पावर मोड सलेक्टर
  2. लॉन्च कंट्रोल सिस्टम
  3. बी-डाइरेक्शन क्विक शिफ्ट सिस्टम
  4. क्रूज कंट्रोल
  5. मोशन ट्रैक ट्रैक्शन कंट्रोल (TC)
  6. लो RPM असिस्ट और सुजुकी इजी स्टार्ट सिस्टम

 

इन फीचर्स के साथ ही हायाबुसा में  LED हेडलाइट्स, ब्रेकिंग और स्टेबिलिटी कंट्रोल सिस्टम, और ट्रैक्शन मैनेजमेंट जैसी तकनीकें भी मिलती है।

डिजाइन और अंडरपिनिंग

Hayabusa को हाई-स्पीड परफॉर्मेंस और स्टेबिलिटी के लिए डिजाइन किया गया है। इसमें सुजुकी सुजुकी रैम एयर डायरेक्ट (SRAD) मिलता है, जो बाइक की स्पीड बढ़ने के साथ ही परफॉर्मेंस को बूस्ट करता रहता है। साथ ही ट्विन स्विर्ल कंबस्टन चैंबर (TSCC) भी मिलता है, जो फ्यूल और हवा के  मिश्रण को तेज और प्रभावी तरीके से जलाता है। इसके अलावा, KYB इनवर्टेड फ्रंट फोर्क्स, Brembo Stylema 4-पिस्टन फ्रंट ब्रेक कैलिपर्स और

BATTLAX HYPERSPORTS 22 टायर्स मिलते हैं।

कितनी है नई कीमत

2025 Suzuki Hayabusa भारतीय बाजार में 16,90,000 रुपये एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है।

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments