नई दिल्ली : नेशनल हेराल्ड मामले में गांधी परिवार के लिए परेशानी बढ़ गई है। इससे जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी व लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
ईडी के विशेष लोक अभियोजक नवीन कुमार मट्टा ने मंगलवार को यह आरोप पत्र राउज एवेन्यू की विशेष अदालत में न्यायाधीश (पीसी एक्ट) विशाल गोगने के समक्ष प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) की धारा-तीन (मनी लॉन्ड्रिंग) और धारा-चार (मनी लॉन्ड्रिंग के लिए सजा) के तहत दायर किया।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
आरोप-पत्र में सोनिया व राहुल गांधी के साथ ही कंपनी यंग इंडियन के निदेशकों सैम पित्रोदा और सुमन दुबे समेत अन्य का भी नाम है। विशेष न्यायाधीश ने मंगलवार को मामले पर सुनवाई के बाद कहा कि आरोप पत्र पर संज्ञान लेने के पहलू पर विचार करने के लिए मामले को 25 अप्रैल के लिए सूचीबद्ध किया जाता है। अब पीएमएलए के तहत दायर मामले में भी आरोपियों को जमानत लेनी होगी।
नेशनल हेराल्ड की स्थापना से लेकर विवाद तक, पढ़ें पूरी टाइमलाइन
Comments