परमेश्वर राजपूत,गरियाबंद : बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक जनक ध्रुव आज अपने विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहेंगे। अभी पिछले पांच दिनों से वे आदिवासी कांग्रेस के प्रशिक्षण कार्यक्रम में आरंग में शामिल हुए, जिसके बाद आज वे अपने निज निवास मोवा रायपुर से प्रस्थान कर गरियाबंद क्षेत्र के ग्राम चिखली पहुंच एक वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होकर लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे। जिसके बाद वे ग्राम खट्टी पहुंच एक निजी कार्यक्रम में शामिल होते हुए लोगों से भेंट मुलाकात करेंगे। तत्पश्चात वे मैनपुर खुर्द के लिए रवाना होंगे जहां एक नीजी कार्यक्रम में शामिल होते हुए लोगों से भेंट मुलाकात करने के बाद वे अपने निज निवास पैरी सदन मैनपुर नहानबिरी पहुंचेंगे।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे
Comments