शु्क्रवार को रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

शु्क्रवार को रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज

 शुक्रवार का दिन मनोरंजन जगत के लिए हमेशा से बेहद खास रहा है। सिनेमाघरों से लेकर ओटीटी तक हफ्ते के इस दिन को नई-नई फिल्में और वेब सीरीज को रिलीज किया जाता है। सिनेप्रेमी भी फ्राइडे का बड़ी बेसब्री से इंतजार रहता है।

इस बीच हम आपके लिए 18 अप्रैल यानी शुक्रवार को ओटीटी से लेकर थिएटर्स तक रिलीज होने वाले लेटेस्ट थ्रिलर की लिस्ट लेकर आए हैं, जिनमें कई अपकमिंग फिल्मों और वेब सीरीज का नाम शामिल हैं। आइए इस लेख में इस सूची को डिटेल्स में चेक करते हैं। 

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं? 

केसरी चैप्टर 2 (Kesari Chapter 2)

फ्राइडे रिलीज में अगर किसी मूवी का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है तो वह सुपरस्टार अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड मूवी केसरी चैप्टर 2 है। जलियांवाला बाग हत्याकांड की ऐतिहासिक घटना पर आधारित केसरी 2 (Kesari 2 Release Date) को 18 अप्रैल यानी कल दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। इस मूवी में अक्की के अलावा अनन्या पांडे और आर माधवन जैसे कलाकार भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे। 

खौफ (Khauf)

हॉरर थ्रिलर के शौकीनों के लिए भी ये शुक्रवार अहम रहने वाला है। क्योंकि रजत कपूर, मोनिका पंवार और चुम दरांग जैसे कलाकारों से सजी भूतिया फिल्म खौफ वेब सीरीज को फेमस ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो (Amazon Prime Video) पर स्ट्रीम की जाएगी। इस सीरीज के ट्रेलर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ी हुई है।

लॉग आउट (Logout)

कला और द रेलवे मैन जैसी फिल्मों-सीरीज में अपनी दमदार एक्टिंग की छाप छोड़ने वाले एक्टर बाबिल खान इस फ्राइडे को फिल्म लॉग आउट लेकर आ रहे हैं। दिवंगत अभिनेता इरफान खान के लाडले की इस मूवी को फैंस को इंतजार है। बाबिल के साथ इस फिल्म में एक्ट्रेस रशिका दुग्गल भी नजर आएंगी। 

आई होस्टेज (iHostage)

डच क्राइम थ्रिलर के तौर पर इस बार नेटफ्लिक्स (Netflix) पर वेब सीरीज आई होस्टेज को रिलीज किया जा रहा है। शुक्रवार के दिन से ये इसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन स्ट्रीम कर दी जाएगी। 

डेविड (Daveed)

हर सप्ताह एक न एक साउथ फिल्म को सिनेमाघर या ओटीटी पर रिलीज किया जाता है। इस बार बारी मलयालम सिनेमा की है, जो डेविड नाम की एक स्पोर्ट्स ड्रामा मूवी लेकर आ रहा है। इस मूवी में एक मुक्केबाज के संघर्ष की कहानी को दिखाया गया है। ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर इसे फ्राइडे को ऑनलाइन स्ट्रीम किया जाएगा। 

सिनर्स (Sinners)

अलौकिक घटनाओं पर आधारित हॉलीवुड की अपकमिंग हॉरर थ्रिलर सिनर्स का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है। सुपरस्टार माइकल बी जॉर्डन स्टारर इस मूवी को 18 अप्रैल शुक्रवार को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाना है।

ये भी पढ़े : द रॉयल्स सीरीज ओटीटी पर होगी रिलीज,ईशान खट्टर और भूमि पेडनेकर आएंगे साथ नजर






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments