Red Magic 10 Air स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

 Nubia ने Red Magic 10 Air स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया है। यह गेमिंग फोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर और LPDDR5X RAM के साथ लॉन्च किया जाएगा। नूबिया का यह फोन एडवांस कूलिंग, AI ऑप्टिमाइजेशन, शोल्डर ट्रिगर और Red Magic Cooler 6 Pro जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। यहां हम आपको इस फोन की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

Red Magic 10 Air के स्पेसिफिकेशन

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन में 6.8-इंच का BOE OLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन Full HD+ और रिफ्रेश रेट 120Hz है। इसका स्क्रीन टू बॉडी रेश्यो 93.7 प्रतिशत, ब्राइटनेस 1600 निट्स और टच सैंपलिंग रेट 2000Hz है। नूबिया का यह फोन सिर्फ 7.85mm थिकनेस के साथ आता है। कंपनी का दावा है कि यह फुल स्क्रीन के साथ आने वाला सबसे पतला गेमिंग फोन है।

इस फोन में Qualcomm का Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही गेमिंग परफॉर्मेंस और ऑडियो के लिए फोन में सेकेंडरी Red Core R3 चिप दिया गया है। यह गेमिंग फोन 16GB तक LPDDR5X RAM और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है, जो आसानी से मल्टीटास्किंग और रेपिड लोडिंग को आसान करने में सक्षम है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं? 

हेवी गेमप्ले के दौरान फोन के टेंप्रेचर को कंट्रोल करने के लिए RedMagic 10 Air में Composite Liquid Metal 2.0 कूलिंग सिस्टम दिया गया है। इसके साथ ही फोन में सुपर-साइज 3D वेपर चैंबर (VC) दिया गया है। इसमें हाई-कंडक्टिव ग्रेफाइट शीट भी है, जो फोन की हीट को तेजी से बाहर करता है। Nubia का कहना है कि यह कूलिंग सेटअप लैपटॉप लेवल की गेमिंग ऑफर करता है।

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 पर आधारित Red Magic OS 10 पर रन करता है। यह फोन गेमिंग फोकस्ड UI और AI-पावर्ड टूल जैसे - Red Magic, DeepSeek, Crosshair Assist, Recon Mode, Motion Control, और Buff Trigger सपोर्ट के साथ गेमप्ले एक्सपीरियंस को इन्हेंस कर देता है।

कैमरा डिपार्टमेंट की बात करें तो Red Magic 10 Air में 50MP डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके साथ ही सेल्फी के लिए इसमें 16MP का अंडर डिस्प्ले कैमरा लेंस दिया गया है। इस फोन में 6000mAh की बैटरी और 80W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट दिया है। कंपनी का कहना है कि यह फोन सिर्फ 35 मिनट में फुल चार्ज हो जाता है। नूबिया के इस फोन में स्टीरियो स्पीकर, इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर, Wi-Fi 7, Bluetooth 5.4, 5G, NFC, और USB-C पोर्ट मिलता है।

Red Magic 10 Air : कीमत

Red Magic 10 Air स्मार्टफोन को तीन कलर - ब्लैक, व्हाइट और ऑरेंज ऑप्शन में पेश किया गया है। इसके साथ ही चीन में नूबिया का यह फोन 3499 युआन (करीब 40,800 रुपये) की शुरुआती कीमत में पेश किया गया है।

ये भी पढ़े : शु्क्रवार को रिलीज होंगी ये नई मूवीज-सीरीज






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments