2025 Honda Dio 2025 स्‍कूटर हुआ लॉन्‍च,जानें कितनी है कीमत

2025 Honda Dio 2025 स्‍कूटर हुआ लॉन्‍च,जानें कितनी है कीमत

जापानी दो पहिया निर्माता Honda की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में स्‍कूटर और बाइक्‍स की बिक्री की जाती है। कंपनी की ओर से 16 April 2025 को 2025 Honda Dio 125 स्‍कूटर को औपचारिक तौर पर लॉन्‍च कर दिया है। इसमें कितना दमदार इंजन, फीचर्स दिए गए हैं। किस तरह के बदलाव के साथ इसे लॉन्‍च किया गया है। किस कीमत पर स्‍कूटर को खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में जानकारी दे रहे हैं।

लॉन्‍च हुआ 2025 Honda Dio 125 स्‍कूटर
होंडा की ओर से 125 सीसी सेगमेंट में ऑफर किया जाने वाला Dio स्‍कूटर अपडेट कर दिया है। अपडेट के साथ इसमें कई बदलाव किए गए हैं और नए मानकों के अनुरुप इंजन को दिया जा रहा है।

हुए ये बदलाव
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक 2025 Honda dio 125 स्‍कूटर में अब OBD2B कम्‍प्‍लाइंट इंजन दिया गया है। इसके अलावा स्‍कूटर को नए ग्राफिक्‍स के साथ लाया गया है। इसके कुछ फीचर्स को भी अपडेट किया गया है।

ये भी पढ़े :  मुखिया के मुखारी – गाजा के रुदाली,बंगाल हिंसा पर क्यों मौन हैं? 

कितना दमदार इंजन

2025 Honda Dio 125 स्‍कूटर में निर्माता की ओर से 123.92 सीसी की क्षमता का सिंंगल सिलेंडर पीजीएम-एफआई तकनीक इंजन को दिया गया है। यह इंजन अब OBD2B कम्‍प्‍लाइंट होगा। इस इंजन से स्‍कूटर को 6.11 किलोवाट की पावर और 10.5 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलेगा। इसके साथ ही इसमें स्‍टार्ट/स्‍टॉप तकनीक को भी दिया गय है, जिससे माइलेज बेहतर होगी।

कैसे हैं फीचर्स

होंडा के डियो स्‍कूटर के 2025 वर्जन में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया गया है। इसमें नई 4.2 इंच डिस्‍प्‍ले को दिया गया है। जिसमें ट्रिप मीटर, डिस्‍टेंस टू एंपटी जैसे फीचर्स दिए गए हैं। इसके साथ ही इसमें होंडा का रोड सिंंक एप, स्‍मार्ट की, टाइप सी चार्जिंग पोर्ट को भी दिया गया है।

कितनी है कीमत

2025 Honda Dio 125 स्‍कूटर को दो वेरिएंट्स में ऑफर किया जा रहा है। इसमें बेस वेरिएंट के तौर पर DLX को ऑफर किया गया है जिसकी एक्‍स शोरूम कीमत 96749 रुपये रखी गई है। इसके टॉप वेरिएंट के तौर पर H-Smart को ऑफर किया गया है। इस वेरिएंट के साथ स्‍कूटर की एक्‍स शोरूम कीमत 1.02 लाख रुपये रखी गई है। यह एक्‍स शोरूम कीमत पुणे शहर के लिए हैं।

किनसे है मुकाबला

होंडा की ओर से डियो 125 को 125 सीसी स्‍कूटर सेगमेंट में ऑफर किया जाता है। इस सेगमेंट में इसका सीधा मुकाबला Honda Activa 125, Suzuki Access 125, Yamaha Fascino 125, TVS Jupiter 125 जैसे स्‍कूटर्स के साथ होता है।

ये भी पढ़े : Red Magic 10 Air स्मार्टफोन हुआ लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments