आईपीएल 2025 : हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन ये

आईपीएल 2025 : हैदराबाद की हार का सबसे बड़ा विलेन ये

हैदराबाद की टीम को आईपीएल के एक और मैच में हार का सामना करना पड़ा है। टीम ने इस साल के आईपीएल में शानदार शुरुआत की थी, लेकिन इसके बाद ना जानें उसे किसकी नजर लगी कि टीम लगातार पिछड़ती ही चली गई और अब हालत ये है कि टीम के लिए प्लेऑफ तक में पहुंच पाना असंभव सा नजर आता है। इस हार के लिए सीधे तौर पर एक खिलाड़ी को जिम्मेदार ठहराया जा सकता है। उसे ना तो मौके की परख है और ना ही नजाकत की समझ। हम बात रहे हैं ईशान किशन की, जिन्होंने इस साल के पहले ही मुकाबले में शानदार सेंचुरी ठोकी, लेकिन इसके बाद लगातार फ्लॉप पर फ्लॉप खेल जारी है। वे इस हार के विलेन बन गए हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

केवल दो रन बनाकर विल जैक्स का शिकार बने ईशान किशन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जब गुरुवार को पहले बल्लेबाजी के लिए उतरी तो अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ने एक ठोस शुरुआत दी। आगाज इतना तेज तो नहीं था, जिसकी उम्मीद हैदराबाद की टीम से की जाती है, लेकिन विकेट भी नहीं गिरे थे। पहले छह ओवर यानी पावरप्ले में टीम ने 46 रन बना लिए थे। लेकिन अच्छी बात ये थी कि टीम का कोई भी विकेट नहीं गिरा था। पारी के आठवें ओवर में जब हैदराबाद का पहला विकेट गिरा तब टीम का स्कोर 59 रन हो चुका था। अभिषेक ने 28 बॉल पर 40 रन बनाए। इसके बाद तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए ईशान किशन आए। लेकिन वे यहां भी फ्लॉप रहे। उन्होंने तीन बॉल पर केवल दो रन बनाए और विल जैक्स जैसे पार्ट टाइम बॉलर की बॉल पर आउट हो गए। 

मुंबई के वानखेड़े में खूब क्रिकेट खेली, इसके बाद भी फ्लॉप

जब हैदराबाद को एक सधी हुई शुरुआत मिल गई थी और पहला विकेट आठवें ओवर में गिरा, तब तीसरे नंबर के बल्लेबाज की जिम्मेदारी होती है कि वो टीम को आगे लेकर जाए, लेकिन ईशान किशन फिर से सस्ते में आउट हो गए। खास बात ये भी है कि ईशान किशन ने मुंबई इंडियंस से ही अपने आईपीएल करियर का आगाज किया था और लंबे समय तक वे इस टीम के लिए इसी वानखेड़े स्टेडियम में खेले हैं, लेकिन इसके बाद भी वे हैदराबाद के लिए कुछ नहीं कर पाए। 

एक सेंचुरी ठोककर शांत हो गया ईशान का बल्ला

इस साल आईपीएल के पहले ही मैच में नाबाद 106 रन की पारी खेलने वाले ईशान किशन इसके बाद केवल एक ही बार दहाई का आंकड़ा पार कर पाए हैं। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ शतक लगाने के बाद अगले मैच में ईशान किशन एलएसजी के खिलाफ अपना खाता भी नहीं खोल पाए और गोल्डन डक का शिकार हुए। इसके बाद तीसरे मैच में दिल्ली के खिलाफ ईशान किशन दो रन, केकेआर के खिलाफ दो रन और गुजरात टाइटंस के खिलाफ 17 रन की पारी खेल पाए हैं। पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने नाबाद 9 रन बनाए, लेकिन अब मुंबई इंडियंस के खिलाफ फिर दो रन बनाकर पवेलियन लौट गए। अगर ईशान किशन ठीक से ट्रेविस हेड का साथ देते तो हैदराबाद की टीम 200 के आसपास तक पहुंच सकती थी और ये मैच जिताउ स्कोर हो जाता, लेकिन ईशान किशन ने सब गुड़ गोबर कर दिया।

ये भी पढ़े  : मौत के बदले चाहिए मौत! दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 17 वर्षीय लड़के की चाकू घोंपकर हत्या






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments