छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा ने की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा

छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड की समीक्षा बैठक सम्पन्न, नवनियुक्त अध्यक्ष नीलू शर्मा ने की योजनाओं की विस्तार से समीक्षा

रायपुर :  छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष श्री नीलू शर्मा ने पदभार ग्रहण के पश्चात पहली बार बोर्ड कार्यालय में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ परिचय व समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने राज्य व केंद्र सरकार की पर्यटन संबंधी योजनाओं, आगामी परियोजनाओं तथा विभागीय उपलब्धियों पर विस्तार से चर्चा की।बैठक के दौरान छत्तीसगढ़ टूरिज्म बोर्ड के प्रबंध संचालक  विवेक आचार्य ने प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभाग की अब तक की उपलब्धियों, संचालित योजनाओं एवं भविष्य की कार्ययोजनाओं की जानकारी दी।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

 नीलू शर्मा ने अपने संबोधन में सफल पदभार ग्रहण कार्यक्रम के आयोजन हेतु सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई दी तथा विगत दो वर्षों में किए गए कार्यों की सराहना की। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पर्यटन क्षमता को और अधिक सशक्त व व्यापक बनाने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा।

इस बैठक में टूरिज्म बोर्ड के अध्यक्ष, प्रबंध संचालक, महाप्रबंधक, उपमहाप्रबंध समस्त शाखा प्रमुख एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। बैठक उपरांत नीलू शर्मा ने विभिन्न शाखाओं में जाकर कर्मचारियों से चल रहे कार्यों की जनकारी ली।

ये भी पढ़े : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु बनाम पंजाब किंग्स,कौन जीतेगा ये मुकाबला?






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments