"विकासखंड सचिव व स्काउटर प्रतिनिधियों की अध्यक्ष टेकाम से सौजन्य भेंट, स्काउटिंग विस्तार पर हुई चर्चा"

"विकासखंड सचिव व स्काउटर प्रतिनिधियों की अध्यक्ष टेकाम से सौजन्य भेंट, स्काउटिंग विस्तार पर हुई चर्चा"

बालोद :   आज विकासखंड के सक्रिय स्काउटर गाइडर ने नगर पंचायत अध्यक्ष लाल निवेंद्र सिंह टेकाम से भारत स्काउट्स एवं गाइड्स विकासखंड डौंडीलोहारा सचिव छगन बंसोर एवं संयुक्त सचिव नोम साहू के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर सचिव द्वारा टेकाम को उनके नए दायित्व के लिए शुभकामनाएं दीं और उनके उज्जवल कार्यकाल की कामना की।भेंटवार्ता के दौरान स्काउटिंग गतिविधियों को लेकर विशेष चर्चा हुई। विकासखंड सचिव ने स्काउटिंग के महत्व, बालक-बालिकाओं में नेतृत्व विकास, सेवा भावना, अनुशासन एवं राष्ट्रनिर्माण में स्काउटिंग की भूमिका पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि स्काउटिंग न केवल छात्रों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने का माध्यम भी बनती है। 

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

टेकाम ने स्काउटिंग की जानकारी पाकर अत्यंत उत्साहित हुए। उन्होंने स्काउटिंग गतिविधियों को नगर पंचायत स्तर पर व्यापक रूप में प्रोत्साहित करने का आश्वासन दिया। साथ ही, उन्होंने निर्णय लिया कि विकासखंड मुख्यालय के नेतृत्व करने के कारण आगामी समय में नगर पंचायत क्षेत्र में एक बड़ा स्काउटिंग कार्यक्रम आयोजित कर इसे वृहद रूप में फैलाने का कार्य किया जाएगा, जिससे अधिकाधिक युवाओं और विद्यार्थियों को इससे जोड़ा जा सके। इस अवसर पर स्काउटर प्रमुख रूप से मिलन सिन्हा, छगन बंसोर, बेनी राम साहू, , दुष्यंत कोलियारे, गजेन्द्र खरे, परमानंद साहू, महेश जगनायक, अनिल यादव, रेंजर लीडर कैशरीन बैग, नोम साहू, रोहणी नायक, हिरमन चौरके, हिमा देवहारी, डीलेश्वरी साहू, चंद्रकला ठाकुर आदि स्काउटर-गाइडर उपस्थित रहे। यह भेंट वार्ता आपसी समन्वय एवं सामाजिक गतिविधियों को मजबूती प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments