स्काउटिंग सेवा भावना का अनुपम उदाहरण : डौंडीलोहारा में प्याऊ केंद्र स्थापित कर राहगीरों को राहत पहुँचा रहे स्काउट सदस्य

स्काउटिंग सेवा भावना का अनुपम उदाहरण : डौंडीलोहारा में प्याऊ केंद्र स्थापित कर राहगीरों को राहत पहुँचा रहे स्काउट सदस्य

डौंडीलोहारा :  जिला बालोद भीषण गर्मी में राहगीरों की प्यास बुझाने एवं जन-जागरूकता फैलाने की उद्देश्य से विकासखंड डौंडीलोहारा मुख्यालय में एक सराहनीय पहल की गई है। 
विकासखंड सचिव छगन बंसोर एवं संयुक्त सचिव नोम साहू के नेतृत्व में स्काउटिंग की सेवा भावना को मूर्त रूप देते हुए मुख्यालय में प्याऊ केंद्र की स्थापना की गई है। इस प्याऊ घर के माध्यम से स्काउट सदस्य राहगीरों को शुद्ध और ठंडा पेयजल उपलब्ध करा रहे हैं, जिससे गर्मी की तपिश में राहत मिले और जनसामान्य को सहयोग का संदेश मिले। यह पहल न केवल प्यास बुझाने तक सीमित है, बल्कि इसके माध्यम से स्काउटिंग के प्रकृति संरक्षण और पक्षी संरक्षण जैसे संदेश भी लोगों तक पहुँचाए जा रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

कार्यक्रम के दौरान स्काउट सदस्यों ने लोगों को अपने घरों एवं सार्वजनिक स्थलों में सकोरा (मिट्टी के पात्र) रखने की प्रेरणा दी, जिससे गर्मी में पक्षियों को भी जल की उपलब्धता हो सके। स्काउटिंग का यह अभियान ‘सेवा ही धर्म है’ की भावना को आत्मसात करता है।यह पहल समाज में सकारात्मक परिवर्तन एवं सहयोग की संस्कृति को बढ़ावा देती है। स्थानीय जनमानस द्वारा इस प्रयास की सराहना की जा रही है और कई नागरिक आगे आकर इस नेक कार्य में भागीदारी भी कर रहे हैं।इन सभी विद्यालयों के स्काउट-गाइड सदस्य न केवल प्याऊ सेवा में सम्मिलित हो रहे हैं, बल्कि लोगों को जल संरक्षण, प्रकृति प्रेम, पक्षी सुरक्षा जैसे संदेश भी दे रहे हैं। बच्चों ने राहगीरों को पेयजल देते हुए यह भी आग्रह किया कि हर व्यक्ति अपने घरों में एवं सार्वजनिक स्थलों पर सकोरा (पानी रखने के पात्र) रखें, जिससे पक्षियों को भी जीवनदान मिल सके।

ये भी पढ़े : जिला पंचायत के स्थायी समितियों के गठन की कार्रवाई संपन्न

यह पहल न केवल सामाजिक उत्तरदायित्व का उदाहरण है, बल्कि स्काउटिंग के मूल सिद्धांत, सेवा, त्याग और समर्पण का वास्तविक स्वरूप भी प्रस्तुत करता है। इस सेवा कार्य में विकासखंड के विभिन्न विद्यालयों के स्काउटर व गाइडर सक्रिय रूप से सहभागी बनकर अपने-अपने विद्यालय के स्काउट-गाइड सदस्यों को लेकर सेवा दे रहे हैं। इस नेक कार्य में प्रमुख रूप से स्काउटर मिलन सिन्हा, छगन बंसोर, बेनी राम साहू, , दुष्यंत कोलियारे, गजेन्द्र खरे, परमानंद साहू, महेश जगनायक, खिलेश्वर गंजीर, अनिल यादव, प्रधानपाठक राजेश लारेंद्र, रेंजर लीडर कैशरीन बैग, नोम साहू, रोहणी नायक, हिरमन चौरके, हिमा देवहारी, डीलेश्वरी साहू, चंद्रकला ठाकुर आदि स्काउटर-गाइडर व स्काउट-गाइड सहभागी रहे है। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी हिमांशु मिश्रा जी ने विकासखंड के अन्य उचित स्थानों पर भी स्काउटर गाइडर के मार्गदर्शन से सेवा कार्य को बढ़ाने प्रोत्साहित किए है।भारत स्काउट्स और गाइड्स छत्तीसगढ़ द्वारा निरंतर चलने वाले प्याऊ घर का राज्य में एक साथ शुभारंभ हुआ है।






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments