ट्रांसफर ब्रेकिंग : 16 राजस्व निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला गया

ट्रांसफर ब्रेकिंग : 16 राजस्व निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला गया

कोरबा :  जिले में राजस्व व्यवस्था को और अधिक चुस्त-दुरुस्त बनाने की दिशा में कलेक्टर अजीत बसंत ने बड़ा कदम उठाया है। प्रशासनिक कसावट के तहत जिले के 16 राजस्व निरीक्षकों का कार्यक्षेत्र बदला गया है। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू कर दिया गया है और सभी अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने नवीन पदस्थापना स्थल पर तत्काल योगदान दें। इस प्रशासनिक फेरबदल के तहत आशीष सोनी को पसान तहसील के साथ-साथ जटगा का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है, वहीं केसर चौहान को बरपाली तहसील की जिम्मेदारी दी गई है। पाली में कन्हैया लाल को पदस्थ किया गया है, जिन्हें लाफा का अतिरिक्त प्रभार भी दिया गया है। करुणा मैत्री को भैंसमा तहसील के साथ-साथ बरपाली (जिल्गा) का दायित्व सौंपा गया है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

वेदराम कौशिक को कोरबा तहसील अंतर्गत पाढ़ीमार और अतिरिक्त रूप से दादरखुर्द का कार्यभार मिला है। प्रवीण राजपूत को दर्री तहसील के अगारखार दर्री मंडल का प्रभार और अतिरिक्त रूप से दुरपा तथा बल्गीखार की जिम्मेदारी मिली है। रीना महिपाल को डुमरमुड़ा दर्री के साथ गोपालपुर, जमनीपाली और पंडरीपानी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।रंजीत भगत को कोरबी राजस्व मंडल का प्रभार मिला है, जबकि मोरगा की अतिरिक्त जिम्मेदारी भी उन्हें सौंपी गई है। रजनी कश्यप को घुड़देवा के साथ बांकी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। नारायण प्रसाद बागरी को हरदीबाजार और तिवरता की जिम्मेदारी दी गई है।

अन्य अधिकारियों में नंद किशोर सिंह को अजगरबहार, मनीष कुमार जायसवाल को पोड़ी-उपरोड़ा और सुतर्रा, कमलेश साहू को कटघोरा, चक्रधर सिंह सिदार को जवाली तथा मड़वाढोढ़ा, रवींद्र कुमार जायसवाल को दीपका और बिरदा, तथा अंजली पैंकरा को पोंड़ी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। प्रशासन की मंशा है कि इस बदलाव से राजस्व विभाग की कार्यशैली में सुधार हो और जनता को सेवाएं अधिक तेजी से उपलब्ध कराई जा सकें।

ये भी पढ़े : दंतेवाड़ा : व्यापारी की लाइसेंसी पिस्टल से अचानक चली गोली,इलाके में हड़कंप 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments