Honda Dio 125 Old Vs New में कितना अंतर,आइये जानते हैं

Honda Dio 125 Old Vs New में कितना अंतर,आइये जानते हैं

नई दिल्ली : होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (HMSI) ने हाल ही में भारत में 2025 Dio 125 को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस स्पोर्टी स्कूटर के डिजाइन से लेकर उसकी अंडरनिपिंग को बरकरार रखा है, लेकिन इसे कई बेहतरीन फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। इसे नया इंजन भी दिया गया है, जो OBD-2B उत्सर्जन मानदंड-अनुपालन करता है। आइए जानते हैं कि Honda Dio 125 के नए और पुराने मॉडल के बीच कितना अंतर है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – उठों लाल ----पानी लाई हूँ-----भ्रष्टाचार से सने मेरे तन को धो दों 

कीमत

2025 Honda Dio 125 को नए फीचर्स और इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत में बढ़ोतरी भी देखने के लिए मिली है। इसके बेस मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत 96,749 रुपये और  टॉप-एंड H-Smart वैरिएंट की कीमत 1,02,144 रुपये (1.02 लाख रुपये) है। नए मॉडल की तुलना में पुरानी  Dio 125 की एक्स-शोरूम कीमत 87,851 रुपये से 93,750 रुपये थी। इसे बेस और टॉप वेरिएंट की कीमत में 8,898 रुपये और 8,394 रुपये की बढ़ोतरी हुई है।

वेरिएंट

2025 Honda Dio 125 को केवल दो वेरिएंट में पेश किया गया है, जो  Standard और H-smart, है। वहीं, इसका पुराना मॉडल चार वैरिएंट में आता था, जो Standard, Standard 3D emblem, Smart और Smart 3D Emblem था। Standard और Standard 3D emblem के बीच केवल एक अंतर कलर स्कीम और लोगो का था।

इंजन

2025 Honda Dio 125 में 123.92cc, सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो अब OBD-2B अनुरूप है। नया मॉडल 8.3PS की पावर और 10.5Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह पहले की तुलना में 0.02PS और 0.1Nm ज्यादा है। इसका इंजन आइडल स्टार्ट-स्टॉप फीचर्स पैकेज का एक हिस्सा बनी हुई है। यह माइलेज को बढ़ाने में मदद करते हैं, जो भारी स्टॉप-एंड-गो ट्रैफिक में इस्तेमाल किया जाता है। नए मॉडल में पुराने मॉडल की तरह ही साइलेंट स्टार्टर भी दिया गया है।

फीचर्स

2025 Honda Dio 125 में 4.2-इंच TFT डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, कॉल और मैसेज अलर्ट जैसे फीचर्स को सपोर्ट करता है। इसमें USB टाइप-C चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। इसके टॉप-स्पेक H-Smart वैरिएंट में कीलेस सिस्टम को पहले की तरह ही दिया गया है। नए Dio 125 की तुलना में पुराने स्कूटर में फुल LCD कंसोल दिया गया था, जो  स्मार्टफोन कनेक्टिविटी फीचर के साथ नहीं आता था। इसमें स्पीडोमीटर, टैकोमीटर, रियल टाइम माइलेज, औसत माइलेज, खाली होने की दूरी और साइड-स्टैंड डाउन इंजन कट-ऑफ फीचर जैसी जानकारी मिलती थी।

ये भी पढ़े : Maruti eVitara भारत में जल्द होगी लॉन्च,जानें कीमत और फीचर्स

 






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments