अपने होम ग्राउंड पर हारी आरसीबी,IPL 2025 में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाली इकलौती टीम

अपने होम ग्राउंड पर हारी आरसीबी,IPL 2025 में ऐसा शर्मनाक रिकॉर्ड बनाने वाली इकलौती टीम

आईपीएल में किसी भी टीम का होम ग्राउंड उसका गढ़ होता है, क्योंकि कोई टीम दूसरे के मुकाबले अपने होम ग्राउंड की परिस्थितियों से वह अच्छी तरह से वाकिफ होती है। सभी आईपीएल टीमें अपने-अपने होम ग्राउंड पर 7-7 मुकाबले खेलती हैं और यहां जीतने पर ही उनके लिए प्लेऑफ का रास्ता खुलता है, लेकिन आरसीबी की टीम के साथ उल्टा हो रहा है। वह अपने होम ग्राउंड पर मौजूदा सीजन में एक भी मैच नहीं जीत पाई है। आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम को पंजाब किंग्स के खिलाफ पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा। दोनों टीमों के बीच ये मैच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया।

ये भी पढ़े :यूनेस्को में शामिल भगवद गीता और नाट्यशास्त्र,PM मोदी बोले- गर्व का क्षण

RCB ने तोड़ा दिल्ली कैपिटल्स का खराब रिकॉर्ड

आरसीबी की टीम आईपीएल के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम भी बन गई है। टीम ने बेंगलुरु के मैदान पर अभी तक कुल 46 मुकाबले हारे हैं। इसी के साथ उसने दिल्ली कैपिटल्स के खराब रिकॉर्ड को भी पीछे कर दिया है। दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने आईपीएल में दिल्ली के मैदान पर कुल 45 मुकाबले हारे थे। कोलकाता के मैदान पर केकेआर की टीम ने 38 मुकाबले हारे हैं और वह तीसरे नंबर पर मौजूद है।

IPL के एक वेन्यू पर सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम:

IPL टीम ग्राउंड मैच हारे
आरसीबी बेंगुलरु 46
दिल्ली कैपिटल्स दिल्ली 45
कोलकाता नाइट राइडर्स कोलकाता 38
मुंबई इंडियंस मुंबई का वानखेड़े स्टेडियम 34
पंजाब किंग्स मोहाली 30

IPL 2025 में घर पर नहीं जीता है एक भी मैच

आरसीबी की टीम ने मौजूदा सीजन अपने होम ग्राउंड पर कुल तीन मुकाबले खेले हैं और टीम को तीनों में हार मिली है। आईपीएल 2025 में आरसीबी की टीम इकलौती ऐसी टीम है, जिसने अपने होम ग्राउंड पर एक भी मैच नहीं जीता है। मौजूदा सीजन में आरसीबी को होम ग्राउंड पर गुजरात के खिलाफ 8 विकेट से, दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 6 विकेट से और पंजाब किंग्स के खिलाफ 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा है।

पंजाब किंग्स ने जीता मैच

आरसीबी और पंजाब किंग्स के बीच 14-14 ओवर्स का मैच हुआ, जिसमें आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 95 रन बनाए। टीम के लिए टिम डेविड ने 26 गेंदों में 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा रजत पाटीदार ने 23 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन करने में फ्लॉप रहे। पंजाब किंग्स के लिए नेहाल बढेरा ने 33 रनों का योगदान दिया। उन्होंने अपनी पारी में तीन चौके और तीन छक्के लगाए। उन्होंने 5 विकेट से जीत दिलाने में अहम भूमिका अदा की।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments