दंतेवाड़ा : जिला दन्तेवाड़ा में सड़क दुर्घटनाओं और दुर्घटना मृत्युदर में कमी लाने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक दन्तेवाड़ा गौरव राय के निर्देशन यातायात प्रभारी निरीक्षक- प्रहलाद साहू के नेतृत्व में यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा वाहन संबंधी दस्तावेज करने वाले, चार पहिया वाहनों में बिना सीट बेल्ट लगाए वाहन चालन करने, दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट धारण किये वाहन चालन करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही की जा रही है।
ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में
इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक दंतेवाड़ा से प्राप्त निर्देशानुसार यातायात पुलिस दन्तेवाड़ा के द्वारा गीदम से बीजापुर मार्ग बारसूर चौक के पास पीकेट लगाकर- दो पहिया वाहन में बिना हेलमेट लगाये वाहन चालन करने वाले एवं दस्तावेज प्रस्तुत नही करने वाले वाहन चालकों पर लगातार चालानी कार्यवाही करते हुए 14 वाहनों पर कार्यवाही करते हुये कुल 5600 रु का समन शुल्क वसूल किया गया।
Comments