अजीबो-गरीब मामला : घर में बेगम, कोर्ट में हिन्दू लड़की से शादी के लिए आवेदन

अजीबो-गरीब मामला : घर में बेगम, कोर्ट में हिन्दू लड़की से शादी के लिए आवेदन

पन्ना : मध्य प्रदेश  के पन्ना जिले  में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है। यहां एक मुस्लिम युवक जिसकी पहले से पत्नी और तीन बच्चे हैं, ने एक हिंदू युवती के साथ कोर्ट मैरिज के लिए विवाह पंजीयन कार्यालय में आवेदन दिया है।जब इस आवेदन का इश्तिहार निकला और मामला सोशल मीडिया पर उजागर हुआ, तो युवक की पत्नी ने आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज करवाई।

आइए पहले मामला जानते हैं

पन्ना के वार्ड नंबर-13 के निवासी आफाक खान ( 35) और युवती लक्ष्मी रैकवार (25) ने कोर्ट मैरिज करने का आवेदन पन्ना कोर्ट परिसर में दिया। जिसपर आफाक खान की पत्नी ने आपत्ति दर्ज करते हुए बताया कि, आफाक की शादी पहले ही 19 नवंबर 2011 को खजुराहो में हुई थी। वर्तमान में आफाक और पत्नी शहनाज के तीन बच्चे भी हैं। जिसमें बड़ा बेटा 13 वर्ष का शेख अहमद, दूसरा बच्चा 10 वर्ष और तीसरे की उम्र 03 साल है। पत्नी ने बताया कि, हम सब आफाक के घर वार्ड न-13 में ही निवास करते हैं। जिनका न तो किसी काजी के द्वारा और न ही कोर्ट में तलाक हुआ है। पत्नी ने बताया कि दोनों छिपकर दूसरी शादी करने वाले थे। जो अमान्य और विधि विरुद्ध है। ऐसे में पत्नी ने विवाह का आवेदन निरस्त करने की अपील की है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में

समाज के लोगों ने समझाया

मामला उजागर होने के बाद सोशल मीडिया में आफाक व युवती को दोनों ही समाज के लोग गलत बताकर इस प्रकार की अमानवीय हरकत को रोकने की बात कर रहे हैं। मुस्लिम समुदाय और युवती के समाज वालों द्वारा के दोनों युवक-युवती को समझाने की कोशिश की जा रही है। मुस्लिम समाज भी इसे शरीयत के हिसाब से गलत बताकर युवक को कोर्ट मैरिज न करने की समझाइश दे रहा है। वहीं युवती के समाज के अध्यक्ष संतोष चाणक्य रैकवार द्वारा भी इसे गलत बताया जा रहा है।

युवती ने लोगों पर लगाया आरोप

मामला सामने आने के बाद युवती का कहना है कि समाज एवं दूसरे लोगों के द्वारा उन्हें बदनाम करने की कोशिश की जा रही थी। युवती ने कहा कि, युवक उसके साथ काम करता था। इसलिए दोनों के बीच दोस्ती थी, लेकिन लोगों की बातों से परेशान होकर दोनों ने यह कदम उठाया है।

ये भी पढ़े : CGPSC भर्ती घोटाले में सीबीआई ने किये कई नए खुलासे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments