कार की टक्कर से 30 वर्षीय कांग्रेस नेता की मौत,भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

कार की टक्कर से 30 वर्षीय कांग्रेस नेता की मौत,भाजपा कार्यकर्ता गिरफ्तार

कोंडागांव : छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में कार की टक्कर से 30 वर्षीय कांग्रेस नेता की मौत के बाद पुलिस ने आरोपी भाजपा कार्यकर्ता को हिरासत में ले लिया है। पुलिस अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार शाम कोंडागांव थानांतर्गत डोगरीगुड़ा गांव के करीब भाजपा के स्थानीय कार्यकर्ता पुरेंद्र कौशिक की कार की टक्कर से युवा कांग्रेस के क्षेत्रीय नेता हेमंत भोयर की मौत हो गई।उन्होंने बताया कि घटना उस समय हुई जब हेमंत भोयर और उनकी भाभी चंपी शादी की खरीदारी के लिए मोटरसाइकिल से कोंडागांव के स्थानीय बाजार जा रहे थे।उन्होंने बताया कि भोयर मुलमुला ग्राम पंचायत के पंच थे और चंपी गांव की सरपंच हैं। भोयर कांग्रेस की युवा शाखा युवा कांग्रेस में स्थानीय विधानसभा उपाध्यक्ष भी थे।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में

अधिकारियों ने बताया कि कार चला रहे कौशिक ने भोयर की मोटरसाइकिल को पीछे से टक्कर मारी और घटनास्थल से फरार हो गया। इस घटना में हेमंत और उनकी भाभी गंभीर रूप से घायल हो गए।उन्होंने बताया कि घटना के बाद स्थानीय लोगों ने भोयर और घायल महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां भोयर की मौत हो गई। घायल महिला का इलाज किया जा रहा है।अधिकारियों ने बताया कि कौशिक को हिरासत में ले लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।उन्होंने बताया कि भोयर और कौशिक दोनों मुलमुला गांव के निवासी थे। कौशिक ने मुलमुला गांव के सरपंच पद के लिए भी चुनाव लड़ा था, लेकिन चुनाव हार गए थे।

हेमंत भोयर के भाई बबलू ने आरोप लगाया कि कौशिक ने पंचायत चुनाव के समय से चली आ रही रंजिश के चलते उनके भाई की हत्या की है।बबलू ने आरोप लगाया, ”कौशिक लंबे समय से उन्हें निशाना बनाने की कोशिश कर रहा था और पिछले पंचायत चुनाव के बाद से मेरे भाई को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दे रहा था। शुक्रवार को मौका मिलते ही कौशिक ने उनकी हत्या कर दी।”

घटना के बाद भोयर के परिवार के सदस्य और कांग्रेस कार्यकर्ता शुक्रवार रात को कौशिक की गिरफ्तारी की मांग को लेकर थाने पहुंच गए और जिला अस्पताल तथा राष्ट्रीय राजमार्ग के सामने धरना दिया। उन्होंने आरोप लगाया है कि कौशिक ने भोयर की हत्या की है।

राज्य के पूर्व मंत्री मोहन मरकाम ने आरोप लगाया है कि कौशिक ने भोयर की हत्या की है तथा गांव की सरपंच को घायल कर दिया है।मरकाम ने कहा है कि स्थानीय लोगों और पार्टी कार्यकर्ताओं के विरोध के बाद पुलिस ने कौशिक को गिरफ्तार कर लिया है।

ये भी पढ़े : Infinix Note 50s 5G+ भारतीय बाजार में लॉन्च,जानेंकीमत और फीचर्स









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments