मौलाना रशीदी का बड़ा खुलासा,दिल्ली में वक्फ की 250 बीघा जमीन कांग्रेस ने हथिया ली

मौलाना रशीदी का बड़ा खुलासा,दिल्ली में वक्फ की 250 बीघा जमीन कांग्रेस ने हथिया ली

पूरे देश में वक्फ कानून को लेकर एक नई जंग छिड़ी हुई है। वहीं अगर वक्फ बोर्ड के पुराने नियमों को पर कांग्रेस ने देश की राजधानी दिल्ली में बड़ा खेल कर दिया। कांग्रेस ने दिल्ली में वक्फ बोर्ड की 250 बीघे जमीन को हथिया लिया और सबसे बड़ी बात की इतने बड़े घोटाले की किसी को कानों कान खबर भी नहीं लगी।ऐसा हम नहीं कहते हैं बल्कि इस बात का दावा मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी कर रहे हैं। ये जमीन किसी पार्टी की जागीर नहीं थी, ये किसी क़ौम की अमानत थी, लेकिन कांग्रेस ने आते ही उस जमीन पर कब्ज़ा कर लिया, जैसे कि वक्फ की ज़मीन भी अब सत्ता की सौदेबाज़ी में गिरवी रखी जा सकती है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – पुलिसवालों के सम्मान में पूरा छत्तीसगढ़ मैदान में

मुस्लिम धर्मगुरु और ऑल इंडिया इमाम एसोसिएशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने एक यूट्यूब चैनल से बातचीत करते हुए इस बात का खुलासा किया। मौलाना साजिद रशीदी ने यूट्यूब चैनल को बताया, 'दिल्ली के अंदर वक्फ बोर्ड की 250 बीघा जमीन है। कांग्रेस ने हमारी वक्फ बोर्ड की जमीन हथिया ली उस पर कोई नहीं बोला। न जमीयत बोली न ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड बोला और न असदुद्दीन ओवैसी बोला। हम इमाम लोग चिल्लाते रहे।' आपको बता दें कि वक्फ बोर्ड पर बने नए वक्फ कानून को लेकर मौजूदा समय पूरे देश में बहस छिड़ी हुई है। इस कानून को लेकर जहां विपक्ष और कुछ मुस्लिम नेता एक तरफ से इस कानून का विरोध कर रहे हैं तो वहीं कुछ मुस्लिम इस कानून के पक्ष में भी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। मौलाना साजिद रशीदी भी उन्हीं मुस्लिम धर्मगुरुओं में से एक हैं।

वक्फ पर PM मोदी के समर्थन में खुलकर आए रशीदी

वहीं वक्फ कानून को लेकर मौलाना साजिद रशीदी खुलकर पीएम मोदी के समर्थन में आ गए हैं। उन्होंने कहा, 'बीजेपी मुस्लिम विरोधी बिलकुल भी नहीं है आप ये देखिए कि बहुत सारे काम हिन्दुस्तान में ऐसे हुए हैं जिनको मैं एप्रीसिएट करता हूं।' मौलाना ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के बाद वीडियो जारी कर ये संदेश दिया था कि उन्होंने बीजेपी को वोट किया है और वो पीएम मोदी से बहुत खुश हैं और उन्हें गले लगाना चाहते हैं। मौलाना ने आगे बताया, 'आपको याद होगा गांव देहात में मगरिब के बाद शाम को लगभग 6 बजे के बाद घर से निकलते ही लोग लूट लिए जाते थे। आज नहीं लुट रहे हैं आप रात को 12 बजे निकल जाइए लाखों रुपए की रकम लेकर निकल जाइए आपको कोई टच भी नहीं करेगा। अच्छा इसमें सबसे ज्यादा मुलौवज जो थे वो हमारे मुसलमान बच्चे थे। जेब काटने में, चोरी करने में, बदमाशी करने में लफंगई करने में , गुंडागिरी, हफ्ता वसूली ये सारे मुसलमानों के बच्चे थे।'

वक्फ कानून का विरोध करने पर ओवैसी पर भड़के मौलाना साजिद रशीदी

वहीं वक्फ कानून के खिलाफ लगातार विरोध करने और मुसलमानों को अपने भड़काऊ भाषणों से भड़काने वाले हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी पर भी मौलाना राशीदी ने हमला बोला। उन्होंने कहा,'वो मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड और मुस्लिम समाज के लोगों का इस्तेमाल कर रहे हैं। ओवैसी देश में दंगा करना चाहते हैं इसके माध्यम से वो अपनी राजनीति को चमकाना चाहते हैं। वो मुसलमानों का इस्तेमाल कर अपनी राजनीति कर रहे हैं। अब ऐसे भड़काऊ बयान से मुसलमानों का खून खौलेगा। कुछ मुस्लिम खुद आगे आएंगे और कुछ को साथ लाएंगे। फिर देश में दंगा फसाद होगा, जैसे बंगाल में हुआ। इससे मुसलमानों को ही नुकसान होगा। मौलाना रशीदी ने देशभर के मुसलमानों से अपील करते हुए कहा कि असदुद्दीन ओवैसी यही चाहता है कि देश में दंगा हो। इसकी चाल और इसकी सियासत को समझो। ओवैसी का मुस्लमानों से कोई लेना देना नहीं है। ये वोट बैंक के लिए यह सब कुछ कर रहा है,ये समझने की जरूरत है। जो होना था वो हो गया। कुछ लोग वक्फ कानून के खिलाफ कोर्ट गए हैं या अच्छा तरीका है मैं उनका स्वागत करता हूं। मगर दंगा फसाद से मुस्लिमानों को ही नुकसान होगा।'

ये भी पढ़े : Moto Book 60 लैपटॉप भारत में लॉन्च,इतनी है कीमत






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments