पाकिस्तान में इस महीने KFC के 20 आउटलेट पर हमला

पाकिस्तान में इस महीने KFC के 20 आउटलेट पर हमला

इस्लामाबाद :  पाकिस्तान सरकार ने शनिवार को कहा कि इस महीने इजरायल विरोधी प्रदर्शनों के दौरान धार्मिक चरमपंथियों ने देश भर में अमेरिकी फास्ट-फूड चेन केएफसी के 20 आउटलेट पर हमला बोला। इसमें केएफसी (केंटकी फ्राइड चिकन) आउटलेट के एक कर्मचारी की मौत हो गई और 160 संदिग्धों को गिरफ्तार किया गया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – सुशासन का दावा सिर्फ दिखावा ही दिखावा है

सरकार सभी के जान-माल की रक्षा करेगी

ज्यादातर हमलों में कट्टरपंथी पार्टी तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान के कार्यकर्ता शामिल थे। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री तलाल चौधरी ने शनिवार को कहा कि सरकार सभी के जान-माल की रक्षा करेगी। चाहे वह पाकिस्तानी व्यवसायी हों या निवेश करने वाले विदेशी।

उन्होंने कहा कि जो कोई भी हमला करेगा, उसके साथ सख्ती से निपटा जाएगा। उन्होंने कहा कि हमलावरों ने अपने अपराध स्वीकार कर लिए हैं।

केएफसी ने पाकिस्तान में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया

मंत्री ने कहा कि केएफसी ने पाकिस्तान में 100 मिलियन डॉलर से ज्यादा का निवेश किया है और ऐसी अंतरराष्ट्रीय फूड चेन 100 प्रतिशत कर का भुगतान करती हैं। हमारे स्थानीय रेस्तरां कर देने से बचने का प्रयास करती हैं, लेकिन ये ऐसा नहीं करतीं। 25,000 से ज्यादा परिवारों की आजीविका, प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से केएफसी से जुड़ी हुई है।

ये भी पढ़े : रायपुर निगम में नेता प्रतिपक्ष हटाने पर मचा बवाल, साहू समाज का उग्र प्रदर्शन









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments