गरियाबंद के 13वें कलेक्टर बने भगवानदास,किया पदभार ग्रहण

गरियाबंद के 13वें कलेक्टर बने भगवानदास,किया पदभार ग्रहण

गरियाबंद:हाल ही में छत्तीसगढ़ के कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है. इस प्रशासनिक सर्जरी में 41 आईएएस अफसर इधर से उधर हुए हैं. जिसमें गरियाबंद  को 13वां कप्तान मिला है. इस पोस्टिंग के बाद कलेक्टर की कोशिश अवैध खनन, प्लाटिंग उलझन जैसी पुरानी चुनौतियों से निजात पाने की होगी. 2016 बैच के आईएएस भगवान सिंह उईके ने गरियाबंद के 13वें कलेक्टर के रूप में पदभार संभाल लिया है. उन्होंने सोमवार को जिला कार्यालय पहुंचकर निवर्तमान कलेक्टर दीपक अग्रवाल से पदभार ग्रहण किया. पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत हुआ और जिले के अधिकारियों से औपचारिक परिचय भी लिया गया.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – न्याय के लिए नैतिकता विहीन तनातनी क्यों ? 

कई समस्याएं हैं जिले की

इस बार कलेक्टरी सिर्फ पदभार लेने की रस्म तक सीमित नहीं है. गरियाबंद वर्तमान में कई बड़ी समस्याओं से जूझ रहा है, जिनमें सबसे प्रमुख हैं – अवैध खनन, अवैध प्लाटिंग, और नियमों को ताक पर रखकर हो रहे निर्माण कार्य. इन सबको रोकना अब नए कलेक्टर के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी होगी.

यह भी देखा जा रहा है कि कई इलाकों में जमीनों की खुली लूट और बगैर अनुमति के काटी जा रही कॉलोनियों को लेकर जनता और जनप्रतिनिधियों में नाराज़गी बढ़ रही है. वहीं दूसरी ओर, रेत, मुरुम और गिट्टी जैसे खनिजों का अवैध उत्खनन प्रशासन की साख को चुनौती दे रहा है.

नवपदस्थ कलेक्टर उईके ने शुरुआती बातचीत में ही यह संकेत दिया कि शासन की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन और पारदर्शिता उनकी प्राथमिकता रहेगी. लेकिन अब असली कसौटी यही होगी कि क्या वे इन लंबे समय से चली आ रही समस्याओं पर सख्त कदम उठा पाएंगे?

ये भी पढ़े : छत्तीसगढ़ के इस गांव के लोगों को विधायक का नाम तक नहीं पता,जीवन शैली भी अलग






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments