हो जाइए सावधान!इन लोकप्रिय टूथपेस्ट ब्रांड्स में है जहर

हो जाइए सावधान!इन लोकप्रिय टूथपेस्ट ब्रांड्स में है जहर

नई दिल्ली :  नई रिसर्च ने दुनियाभर में लोकप्रिय टूथपेस्ट ब्रांड्स की सच्चाई से पर्दा उठा दिया है, जिससे आम लोगों की चिंता बढ़ना लाजिमी है। द गार्जियन की एक रिपोर्ट के अनुसार, Lead Safe Mama नामक संस्था के तरफ से कराए गए थर्ड पार्टी लैब टेस्ट में पाया गया कि जिन 51 टूथपेस्ट ब्रांड्स की जांच की गई, उनमें से 90 फीसदी में सीसा और 65 फीसदी में आर्सेनिक जैसे खतरनाक भारी धातुओं की मौजूदगी पाई गई।

बच्चों के लिए भी सुरक्षित नहीं ये टूथपेस्ट

रिसर्च में यह भी सामने आया है कि जिन टूथपेस्ट और टूथ पाउडर ब्रांड्स  की जांच हुई, उनमें कई ऐसे उत्पाद भी शामिल थे जो खासतौर पर बच्चों के लिए बनाए गए हैं। हैरानी की बात यह है कि इनमें से 47 फीसदी उत्पादों में मरकरी (पारा) और 35 फीसदी में कैडमियम मौजूद था। Lead Safe Mama की फाउंडर टैमरा रुबिन ने इसे 2025 में बेहद चौंकाने वाला और 'अविवेकी' करार दिया। उनका कहना है कि अचरज की बात ये है कि किसी ने इस खतरे को गंभीरता से लिया ही नहीं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी – न्याय के लिए नैतिकता विहीन तनातनी क्यों ? 

स्वास्थ्य पर गहरा असर

रिसर्च में जो भारी धातुएं पाई गईं, वे वॉशिंगटन राज्य के मानकों के विरुद्ध हैं, हालांकि अमेरिकी फेडरल (US Federal) नियमों का उल्लंघन नहीं करतीं। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि सीसे की कोई भी मात्रा स्वास्थ्य के लिए सुरक्षित नहीं होती। मेयो क्लिनिक की वेबसाइट (Mayo Clinic website) पर लिखा है, कि सीसे की थोड़ी सी मात्रा भी गंभीर स्वास्थ्य समस्याएं पैदा कर सकती है। खासकर 6 साल से कम उम्र के बच्चों में लेड पॉयजनिंग (Lead Poisoning) मानसिक और शारीरिक विकास को बुरी तरह प्रभावित कर सकती है और अत्यधिक मात्रा में यह जानलेवा भी हो सकता है।

कौन-कौन से ब्रांड हैं इस लिस्ट में?

इस जांच में जिन प्रमुख ब्रांड्स में भारी धातुएं पाई गईं, उनमें ये नाम शामिल हैं:

Crest

Sensodyne

Tom's of Maine

Dr Bronner's

Davids

Dr Jen

Colgate

Dr Brite

इन उत्पादों की जांच Lead Safe Mama, LLC द्वारा सामुदायिक भागीदारी और स्वतंत्र लैब के माध्यम से की गई थी। यह रिपोर्ट टूथपेस्ट जैसे दैनिक उपयोग के उत्पादों में छिपे संभावित खतरों को उजागर करती है। उपभोक्ताओं को चाहिए कि वे जागरूक बनें, उत्पादों के लेबल पढ़ें और यह सुनिश्चित करें कि जिन उत्पादों का वे उपयोग कर रहे हैं, वे स्वास्थ्य मानकों पर खरे उतरते हों।

ये भी पढ़े : गरियाबंद के 13वें कलेक्टर बने भगवानदास,किया पदभार ग्रहण






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments