ये इतना बड़ा मामला नहीं, आगरा में बच्‍ची से रेप पर ये क्‍या बोल गए रामजीलाल सुमन

ये इतना बड़ा मामला नहीं, आगरा में बच्‍ची से रेप पर ये क्‍या बोल गए रामजीलाल सुमन

सपा सांसद रामजी लाल सुमन द्वारा राणा सांगा पर दिया गया बयान अभी चर्चा में ही था कि अब उनका एक और बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल आगरा में 17 अप्रैल की रात दलित बच्ची के साथ हुई रेप की घटना पर कहा कि ये कोई बड़ी घटना नहीं है। उन्होंने किशोरी के साथ हुए रेप की घटना गंभीर न मानते हुए ये भी कहा कि अखिलेश यादव का यहां आना जरूरी नहीं है। उधर, उनके इस बयान के बाद योगी सरकार के मंत्री उन पर निशाना साध रहे हैं।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

सपा के राज्यसभा सांसद रामजी लाल सुमन रविवार दोपहर पार्टी पदाधिकारियों के साथ रेप पीड़ित परिवार से मुलाकात की और आधे घंटे तक उनसे बातचीत की। इसके बाद वह मीडिया से रूबरू हुए। इस दौरान सपा सांसद ने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। हालांकि सपा प्रमुख के पीड़ित परिवार से मुलाकात करने आने के सवाल पर उन्होंने कहा, "क्या बच्चों सी बातें करते हो? हमारे साथ महामंत्री समेत सारे साथी यहीं हैं। इतना बड़ा मामला नहीं है। इस परिवार की मदद जो हमसे हो सकती है, राष्ट्रीय अध्यक्ष की आवश्यकता नहीं है। जो मदद हो सकती है हम करेंगे।"

भाजपा ने सपा पर साधा निशाना
योगी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने रामजी लाल सुमन के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि सपा ने सिर्फ दलितों पर अत्याचार किया है तभी यह छोटी घटना लग रही है। वहीं, संजय निषाद ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि रामजी लाल सुमन कांग्रेस और बसपा का फायदा उठाने के बाद सपा में शामिल हो गए। उनसे राजनीतिक बयान दिलवाए जाते हैं।

क्या था मामला
17 अप्रैल को आगरा जिले के खेरागढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक दलित किशोरी के पिता दावत में गए थे। उधर, गांव का ही रहने वाला ओमवीर रात के डेढ़ बजे घर के बाहर सो रही किशोरी को उठा ले गया और 500 मीटर दूर रेप किया। इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। भाजपा, कांग्रेस, भीम आर्मी समेत कई दलों के नेताओं ने पीड़ित परिवार से मुलाकात कर न्याय का भरोसा दिलाया। उधर, मामला तूल पकड़ता देख पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।

ये भी पढ़े : साइबर फ्रॉड का खुलासा,87 करोड़ का संदिग्ध लेनदेन, 111 खाता धारकों से होगी पूछताछ









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे

Comments

  • No Comments...

Leave Comments