Akshaya Tritiya 2025: इन राशियों को मिलेगा लाभ

Akshaya Tritiya 2025: इन राशियों को मिलेगा लाभ

वैदिक पंचांग के अनुसार, इस बार वैशाख माह में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया मनाई जाएगी। अक्षय तृतीया के दिन किसी भी काम को करने के लिए शुभ मुहूर्त नहीं देखा जाता। ज्योतिष गणना के अनुसार, अक्षत तृतीया के दिन कई शुभ योग का निर्माण हो रहा है, जिसका शुभ असर राशि के जातकों पर पड़ेगा।अक्षय तृतीया के दिन गजेसकरी राजयोग और लक्ष्मी नारायण योग बन रहा है। ऐसा माना जाता है कि इन योग के बनने से मिथुन और मीन राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है। साथ ही मां लक्ष्मी की कृपा प्राप्त हो सकती है। ऐसे में चलिए विस्तार से जानते हैं कि अक्षय तृतीया के दिन इन दोनों राशि के जातक को कौन-से लाभ मिलेंगे?

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –हमला झन देबे भगवान,अईसन घोटालेबाज नेता झन देबे

अक्षय तृतीया के दिन शुभ योग बनने से मिथुन राशि के लोगों को बिजनेस में लाभ में होगा। साथ ही आपको किसी बड़े काम का ऑफर मिल सकता है, जिससे आपका मन अधिक प्रसन्न होगा। लंबे समय से नौकरी के लिए प्रयास कर लोगों को सफलता मिल सकती है। आर्थिक तंगी से छुटकारा मिल सकता है। परिवार के लोगों के साथ रिश्ते अच्छे होंगे। 

मीन (Pisces)

इसके अलावा अक्षय तृतीया का दिन मीन राशि के जातकों के लिए भी शुभ साबित होने वाला है। इस राशि के लोगों का जीवन खुशहाल होगा। जॉब में सफलता मिलने के योग बन सकते हैं। साथ ही प्रॉपर्टी या फिर किसी और चीज में निवेश कर सकते हैं। किसी को दिया हुआ पैसा जल्द ही वापस मिल सकता है। मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी, जिससे धन लाभ के योग बनेंगे। कारोबार में लाभ देखने को मिल सकता है।

अक्षय तृतीया 2025 डेट और शुभ मुहूर्त 

वैदिक पंचांग के अनुसार, वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि की शुरुआत 29  अप्रैल को शाम 05 बजकर 31 मिनट पर होगी और अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर तिथि खत्म होगी। ऐसे में अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी।
ब्रह्म मुहूर्त - सुबह 04 बजकर 15 मिनट से 04 बजकर 58 मिनट तक
अभिजीत मुहूर्त - कोई नहीं
विजय मुहूर्त - दोपहर 02 बजकर 31 मिनट से 03 बजकर 24 मिनट तक
सर्वार्थ सिद्धि योग - पूरे दिन
गोधूलि मुहूर्त - शाम 06 बजकर 55 मिनट से 07 बजकर 16 मिनट तक

ये भी पढ़े : OPPO K13 5G की 25 अप्रैल से बंपर सेल शुरू,जानें कैसे उठा सकते हैं लाभ?

 







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments