उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के बरेली में एक हिन्दू महिला पर मुसलमानों के अत्याचार की इंतहा हो चुकी है। मामला चौंकाने वाला है- महिला पर उसका मुस्लिम पड़ोसी लगातार जातिसूचक गालियों की बौछार कर रहा है, धमकियाँ दे रहा है, और मकान खाली करवाने का दबाव बना रहा है।पीड़िता ने सोमवार (21 अप्रैल 2025) को FIR दर्ज कराई है। महिला पिछले कई महीनों से खौफ में जी रही है, लेकिन प्रशासन कान में तेल डालकर सोया हुआ है।
मामला सीबीगंज के लटूरी अटा कायस्थान गांव का है, जहां की दलित महिला का कहना है कि वह 2019 से गांव में अकेली रह रही है। शुरू में सब कुछ ठीक था, लेकिन जैसे ही आसपास मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने मकान बनाए, माहौल में ज़हर घुल गया।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
खासतौर पर 'नन्हें' नाम का युवक लगातार उसे परेशान करता है। कभी पत्थर फेंकना, तो कभी चिल्लाकर कहना- "मुसलमानों के बीच हिंदू बनकर क्यों रह रही है? भाग जा यहां से!"
घर में घुसने की कोशिश
पीड़िता ने बताया कि एक दिन नन्हें अपने दो-तीन साथियों को लेकर उसके घर पहुंचा और गेट तोड़ने लगा। जब महिला ने विरोध किया, तो उसे जातिगत गालियां दी गईं और कहा गया-"ज्यादा बोली तो लाश भी नहीं मिलेगी!" इस पूरी घटना का वीडियो सबूत के तौर पर महिला के पास है। उसने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया, थाना भी गई, लेकिन कार्रवाई के नाम पर सन्नाटा पसरा है।
"मकान बेच दे वरना जान ले लेंगे!"
इतना ही नहीं, आरोपी ने दोबारा महिला को घर के बाहर रोककर खुलेआम धमकाया-"मकान हमें बेच दे, नहीं तो तुझे जान से मार देंगे और कब्जा कर लेंगे। तू अकेली है, तुझे खत्म करने में वक्त नहीं लगेगा!" अब महिला का जीना मुश्किल हो चुका है। हर पल उसे किसी बड़ी अनहोनी का डर सता रहा है। आखिरकार, पीड़िता ने हारकर सीबीगंज थाने में आरोपी नन्हें समेत तीन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़े : CGST और सेंट्रल एक्साइज विभाग में अधिकारियों का बड़े पैमाने पर तबादला
Comments