शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा के स्थानीय परीक्षा के परिणाम घोषित

शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा के स्थानीय परीक्षा के परिणाम घोषित

डौंडीलोहारा :  संजयनगर में स्थित शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्थानीय परीक्षा कक्षा 9वीं व 11वीं का परीक्षा परिणाम 21 अप्रैल को घोषित किया गया। अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम माँ सरस्वती के शैलचित्र के समक्ष पूजन - अर्चन से प्रारंभ हुआ। स्वागत भाषण के साथ प्रभारी प्राचार्य लूणकरण ठाकुर के द्वारा विद्यालय के सत्र 2024-25 के शाला के गतिविधियों के विषय में जानकारी देते हुए कुल दर्ज  631 विद्यार्थियों में स्थानीय परीक्षा में  विद्यार्थी सम्मिलित होकर   विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए।सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई प्रेषित करते हुए असफल विद्यार्थियों को कड़ी मेहनत कर सफलता प्राप्त करने बात कि गई।विद्यालय के शिक्षा, स्वास्थ्य, खेल, स्काउट गाइड, रेडक्रॉस आदि विधाओं में अपने छाप छोड़ने वाले बच्चों की जानकारी प्रदान किया गया।तत्पश्चात मंचासिन अतिथियों के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन प्रदान करने हेतू मुख्य अतिथि लाल निवेंद्रसिंह टेकाम अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, विशिष्ट अतिथि नेहा उपाध्याय उपाध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा, शेख फरीद सिद्दीकी विधायक प्रतिनिधि शाला विकास समिति उपस्थित थे। 

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे 

विद्यालय के स्थानीय परीक्षा परिणाम कि जानकारी प्रदान करते हुए स्थानीय परीक्षा प्रभारी अविनाश कुमार साहू ने बतलाया कि कक्षा 9 वीं अ में 38 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 13 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 19 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी, 6 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी व 11 विद्यार्थी को पूरक की पात्रता प्राप्त हुआ परीक्षा परिणाम 40.86% रहा जिसमें खुशबू वैष्णव 82.5%, मुकेश कुमार मानकर 81.16%, पायल 76.16% के साथ क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।कक्षा 9 वीं ब में 33 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 15 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 18 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 19 विद्यार्थी को पूरक की पात्रता प्राप्त हुआ परीक्षा परिणाम 35.48% रहा जिसमें मौसमी 79.5%, दीपिका 77.33%, ओमिका 71.83% के साथ क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।कक्षा 11 वीं अ में 50 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 16 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 34 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 10 विद्यार्थी को पूरक की पात्रता प्राप्त हुआ परीक्षा परिणाम 76.92% रहा जिसमें टिलेश्वरी 79.2%, टिकेश्वरी  76.6%, चाँदनी 75.4% के साथ क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।कक्षा 11 वीं ब में 69 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 36 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 33 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 1 विद्यार्थी को पूरक की पात्रता प्राप्त हुआ परीक्षा परिणाम 98.57% रहा जिसमें गीतांजलि 87%, भावना 81.8%, देविका पटेल 81.6% के साथ क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये।कक्षा 11वीं स में 22 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए जिसमें 08 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, 09 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी व 06 विद्यार्थी को पूरक की पात्रता प्राप्त हुआ परीक्षा परिणाम 75.86% रहा जिसमें अंकित श्रीवास्तव 80.4%, चिरंजीव 77.8%, नीरज कुमार 73.4% के साथ क्रमशः प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये। आशीर्वचन प्रदान करते हुए सिद्दीकी जी ने कहा कि परिणाम से निराश ना होकर सभी अच्छे से मेहनत करे और 10वीं व 12वीं के प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाकर स्कूल के साथ - साथ हमारे नगर का नाम रोशन करें।

विशिष्ट अतिथि नेहा उपाध्याय ने कहा कि शिक्षा आज की महत्वपूर्ण आवश्यकता है कोई विषय कठिन नहीं होता केवल मेहनत व शिक्षक के साथ आपसी सामंजस्य के साथ आप सफलता प्राप्त कर सकते है। मुख्य अतिथि लाल निवेंद्रसिंह टेकाम  ने बच्चों को आशीर्वाद प्रदान करते हुए कहा कि 9वीं की पढ़ाई से ही आप सभी के भविष्य का निर्धारण होता है हम सभी को पढ़ाई को बड़ी अनुशासन से करते हुए, अपने शिक्षकों के बातों को मानना चाहिए, सभी को आगे चलकर कुछ न कुछ पद अवश्य प्राप्त करते है जिससे आप सभी के शिक्षक, विद्यालय और नगर का नाम रोशन होता है आप सभी के उज्जवल भविष्य की शुभकामना प्रेषित करते है। कक्षा 9वीं व 11वीं में प्रथम,द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किये बच्चों को विद्यालय के साथ - साथ मुख्य अतिथि लाल निवेंद्रसिंह टेकाम के द्वारा भी बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम में व्याख्याता प्रदीप कुमार मेश्राम, रामसहाय देशमुख, रीना मंडल, रवीन्द्रनाथ योगी,डुप्ले साहू,एनुका शार्वा,तेजेश्वरी साहू, लवण कुमार साहू , भूपेंद्र पटेल,सौरभ शर्मा, सूर्योदय मानिकपुरी,  डामन देशमुख,गिरीश साहू उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन व्याख्याता दुकालूराम साहू व आभार ज्ञापन संगीता वैदे ने किया।

ये भी पढ़े : आधार कार्ड में त्रुटि सुधार शिविर






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments