जम्मू कश्मीर : जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले में आतंकियों ने हरियाणा के करनाल निवासी लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को भी मार दिया। विनय सिर्फ 26 साल के थे, 6 दिन पहले ही उनकी शादी हिमांशी नरवाल के साथ हुई थी।हिमांशी जिंदा हैं और सुरक्षित हैं।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – वंदन महतारी का छत्तीसगढ़ महतारी पर पड़ रहा भारी धीरे -धीरे
21 अप्रैल को गए थे कश्मीर
दोनों पति पत्नी 21 अप्रैल को हनीमून के लिए जम्मू-कश्मीर गए थे। मंगलवार को पहलगाम की बैसारन घाटी में घूम रहे थे, तभी आतंकियों ने विनय को गोली मार दी। विनय की मौके पर ही मौत हो गई है और पत्नी हिमांशी सुरक्षित हैं। हिमांशी का कहना है कि वो अपने पति के साथ भेलपुरी खा रही थी तभी एक आदमी आया। उसने कहा कि ये मुस्लिम नहीं है और फिर गोली मार दी।
3 साल पहले ज्वाइन की थी नेवी
लेफ्टिनेंट विनय के परिवार वालों को मंगलवार रात को इस घटना की जानकारी मिली। वे लोग जम्मू कश्मीर के लिए रवाना हो चुके हैं। उनका शव आज करनाल लाया जाएगा। बता दें कि विनय ने बीटेक करने के बाद 3 साल पहले नेवी ज्वाइन की थी। अभी उनकी ड्यूटी केरल के कोच्चि में थी। शादी को लेकर 30 मार्च से छुट्टी पर थे। 16 अप्रैल को शादी हुई और 21 अप्रैल को हनीमून पर निकल गए थे, 22 अप्रैल को आतंकी हमले में मारे गए।
ये भी पढ़े : कोरबा में भू-विस्थापितों की हड़ताल,नौकरी – बसाहट और सुविधाओं की मांग
Comments