शेयर में निवेश का झांसा देकर किया लाखों की ठगी 

 शेयर में निवेश का झांसा देकर किया लाखों की ठगी 

 रायपुर :  शेयर में निवेश कर अच्छा मुनाफा कमाने का झांसा देकर 4 माह में 32 लाख से अधिक ठग लिए। ऐश्वर्या अंपायर अवंति विहार लभांडी निवासी सत्येंद्र श्रीवास्तव (58) ने ठगे जाने के बाद कल तेलीबांधा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।सत्येंद्र सिविल इंजीनियर है। बृज गोल्ड कैपिटल ग्लोबल मार्केट के संचालक और अन्य ने 20-12-24 से 11-4-25 के बीच यह धोखाधड़ी की। इन लोगों ने सत्येन्द्र से आनलाइन शेयर में निवेश कर ज्यादा लाभ कमाने का आफर दिया।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया

इनके झांसे में आकर सत्येन्द्र ने उनके बताए खातों में 14 बार अलग अलग तिथियों में 3210460 रूपए डिपाजिट कराया। सायबर ठगों ने शुरुआती रकम लगवाकर 20 हजार रूपये मुनाफा खाते में भेजकर झांसे में लिया।और फिर 32 लाख रूपये वापस देने ठगों ने सत्येंद्र को 12 लाख रूपये कमीशन भेजने का झांसा दिया तब ठगी का खुलासा हुआ। सत्येन्द्र ने कल शाम धारा 318-4,3-5 के तहत ठगी दर्ज कराया।

ये भी पढ़े : सैफुल्लाह को सताया सेफ नही रहने का डर,जारी किया वीडियो







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments