गर्मियों में तेज धूप और पसीना चेहरे की रौनक छीन लेता है। लोग स्किन को फिर से ग्लोइंग बनाने के लिए महंगे प्रोडेक्ट का सहारा लेते हैं, लेकिन हर बार रिज़ल्ट वैसा नहीं मिलता जैसा चाहा गया था। ऐसे में घरेलू नुस्खों की मदद लेना एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। ख़ासतौर पर गुड़हल के फूल का फ़ेस पैक (Hibiscus Face Pack) गर्मी में त्वचा को नैचुरली निखारने में मदद करता है।
गुड़हल के फूलों में ऐसे एंटीऑक्सिडेंट और विटामिन्स पाए जाते हैं जो स्किन को गहराई से साफ़ करने में मदद करते हैं, साथ ही साथ त्वचा को चमकदार बनाकर रखते हैं। हर घर में गुड़हल का पौधा पाया जाता है, लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं कि इसके फूलों का इस्तेमाल त्वचा को निखारने के लिए भी किया जा सकता है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया
गुड़हल के फूल से स्किन को कैसे मिलता है फायदा?
गुड़हल का फूल एंटीऑक्सीडेंट्स, विटामिन C और A से भरपूर होता है, जो स्किन को गहराई से साफ करता है और झुर्रियों से लड़ता है। इसके लगातार इस्तेमाल से स्किन की टोन सुधरती है, दाग-धब्बे हल्के पड़ते हैं और चेहरा फ्रेश दिखता है। इसमें मौजूद प्राकृतिक एसिड्स स्किन से डेड सेल्स हटाकर नए सेल्स को बनाने में मदद करते हैं।
गर्मी या धूप में निकलने से स्किन डल हो जाती है, लेकिन अगर आप हफ्ते में 2 बार गुड़हल का फेस पैक लगाएं, तो स्किन फिर से ब्राइट दिखने लगती है। ये फूल नेचुरल कूलिंग और हीलिंग प्रॉपर्टीज रखता है जो स्किन को आराम देता है।
गुड़हल का फेस पैक कैसे बनाएं?
बनाने और लगाने का तरीका
गुड़हल के फूलों को अच्छी तरह धो लें और मिक्सी में थोड़ा गुलाब जल डालकर पीस लें। अब इसमें दही और बेसन मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15–20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर ठंडे पानी से धो लें।
ये पैक स्किन को टाइट करता है, पोर्स को क्लीन करता है और चेहरे पर नैचुरल ग्लो लाता है। अगर आपकी स्किन ड्राय है तो बेसन की जगह मुल्तानी मिट्टी की जगह मलाई मिला सकते हैं।
ये भी पढ़े :नक्सलवादियों पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार,1000 नक्सलियों को जवानों ने घेरा
किन स्किन प्रॉब्लम्स में ज्यादा असर करता है गुड़हल फेस पैक?
पिग्मेंटेशन और झाइयां
गुड़हल में मौजूद नैचुरल एसिड पिग्मेंट को हल्का करता है और स्किन टोन को बैलेंस करता है। इसके लंबे इस्तेमाल से चेहरे की रंगत में सुधार देखा जा सकता है।
झुर्रियां और एजिंग साइन
इस फूल को ‘नेचुरल बोटॉक्स’ कहा जाता है क्योंकि ये स्किन को टाइट करता है और फाइन लाइंस को कम करता है। 30 की उम्र के बाद ये फेस पैक बेहद फायदेमंद है।
मुंहासे और दाग-धब्बे
गुड़हल में एंटी-बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंहासों से लड़ते हैं और स्किन को इंफेक्शन से बचाते हैं। ये स्किन को डीटॉक्स करने का भी काम करता है।
किन बातों का रखें ध्यान और कब दिखेगा असर?
Comments