जशपुर : जिले के बागबहार थाना क्षेत्र में एक 15 साल वर्षीय नाबालिक बेटी ने अपने पिता की टांगी से वार कर हत्या कर दी है। पुलिस ने बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना में प्रयुक्त टांगी को जब्त कर पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है। एसएसपी शशिमोहन सिंह ने बताया कि, थाना बागबहार में सूचना मिली कि, पास के एक ग्राम का निवासी उम्र 50 साल का शव उसके खाट में पड़ा हुआ है। अज्ञात व्यक्ति के द्वारा टांगी से सिर में वारकर उसकी हत्या कर दी गई है। इसके बाद पुलिस ने मौके पर जाकर शव पंचनामा कार्यवाही कर पी.एम. कराया।
विवेचना के दौरान पाया गया कि,सोमवार की रात्रि लगभग 09ः30 बजे बालिका अपने घर से निकलकर पड़ोस के घर के एक परिवार के यहां जाकर रोने लगी। परिवार के सदस्यों द्वारा उससे पूछा गया कि, क्यों रो रही हो तब वह बालिका बोली कि उसके पिता की किसी अज्ञात व्यक्ति ने टांगी से मार दिया है, खून निकल रहा है। मृतक की नाबालिग बालिका के उपर हत्या का संदेह होने पर उसकी मां से पूछताछ की गई। इस दौरान खुलासा हुआ कि, नाबालिग बालिका ने ही इस घटना को अंजाम दिया है।
ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी –बंटवारा किसने क्यों, काहे, कैसे कराया मुनीर ने बताया
वारदात को अंजाम देने की बात काबुल करने के बाद नाबालिग बालिका ने बिताया कि, उसके पिता आए दिन शराब के नशे में उससे और उसकी मां से गाली-गलौच करते हुए लड़ाई किया करता था। इससे परेशान होकर उनकी मां शाम 05 बजे अपने मायके चली गई। इसके बाद पिता ने गांव तरफ जाकर शराब पीया और रात्रि लगभग 09 बजे वापस अपने घर में आया। घर में आते ही पुनः शराब के नशे में अपनी पुत्री से लड़ाई-झगड़ा कर मारपीट करने पर उतारू हो गया, इस पर अचानक आवेश में आकर नाबालिग बालिका ने घर में रखे टांगी पासा से अपने पिता के सिर में वार कर हत्या कर दी। बालिका के विरूद्ध परिस्थितिजन्य साक्ष्य एवं अपराध स्वीकार करना पाये जाने पर उसे संरक्षण में लेकर किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया गया है।
ये भी पढ़े : जोरो से चल रहा नकली नंबर प्लेट का खेल

Comments