सिनेमाघरों में रिलीज हुई इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो,दर्शकों ने बताया- किस लायक है फिल्म?

सिनेमाघरों में रिलीज हुई इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो,दर्शकों ने बताया- किस लायक है फिल्म?

 नई दिल्ली :  करियर की शुरुआत में भले ही इमरान हाशमी ने बहुत ज्यादा बोल्ड और हॉरर फिल्में की हों, लेकिन बदलते सिनेमा के साथ अभिनेता ने अपनी मूवी सलेक्शन की च्वाइस बदली। उन्होंने यशराज बैनर तले बनी सलमान खान की फिल्म 'टाइगर-3' में विलेन की भूमिका निभाई, तो वहीं अब तेजस प्रभा विजय देओस्कर की फिल्म में वह BSF ऑफिसर नरेंद्र नाथ दूबे के किरदार में नजर आए।

लंबे समय से 'सीरियल किसर' टैग को अपने से दूर करने की कोशिश करने वाले इमरान हाशमी क्या अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'ग्राउंड जीरो' से इस इमेज को बदलने में कामयाब हुए। उनकी फिल्म ग्राउंड जीरो पर समीक्षक तो अपना फैसला पहले ही सुना चुके हैं, लेकिन क्या दर्शकों को ये फिल्म रास आई या फिर नहीं, ये एक बड़ा सवाल है। तो चलिए देखते हैं कि इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो में एक्टिंग और सत्य घटना पर आधारित इस फिल्म को लेकर दर्शकों का क्या कहना है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

दर्शकों को कैसी लगी है 'ग्राउंड जीरो'?
ग्राउंड जीरो की कहानी बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ धर दुबे के इर्द-गिर्द घूमती है, जिन्होंने साल 2001 में संसद भवन पर हमले के मास्टरमाइंड राणा ताहिर नदीम उर्फ गाजी बाबा को मार गिराने के लिए ऑपरेशन का नेतृत्व किया था। इस फिल्म के पहले दिन का शो देखकर बाहर निकले दर्शकों ने बताया कि आतंकवादी को मार गिराने के ऑपरेशन को फिल्म में सही तरीके से दिखाया गया है या फिर नहीं?

थिएटर से बाहर निकलने के बाद एक दर्शक ने फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, "मैं पूरे दिल से सभी को ये कहना चाहूंगी कि उन्हें ग्राउंड जीरो जरूर देखनी चाहिए। ये फिल्म वास्तविकता को दर्शाती है। कश्मीर को वैसे ही दिखाया गया है, जैसा वह है। ये फिल्म मैटर करती है और देखने लायक भी है"। 

यूजर्स ने कहा-दर्दनाक सच्चाई दिखाती है फिल्म 

एक और अन्य यूजर ने लिखा, "ग्राउंड जीरो सिर्फ एक मारधाड़ वाली लाउड कहानी नहीं है, बल्कि ये फिल्म हमारे सैनिकों और नागरिकों के बलिदान की कहानी को दर्शाती है। ये फिल्म एक दर्दनाक सच्चाई को दिखाती है, जिसे किसी भी हाल में अनदेखा नहीं किया जा सकता। हम सब बस यही उम्मीद करते हैं कि न्याय होगा, जल्दी होगा। उम्मीद है कि ये फिल्म जरूर काम करेगी"। 

दूसरे यूजर ने लिखा, "ग्राउंड जीरो आतंकवाद के खिलाफ एक प्रभावशाली फिल्म है। इस मुश्किल समय में इससे बेहतरीन फिल्म नहीं है। ये फिल्म किसी भी सिनेमाई लिबर्टी से स्वतंत्र है। इमरान हाशमी ने लीड रोल में बहुत अच्छा काम किया है"। ग्राउंड जीरो में इमरान हाशमी के अलावा सई ताम्हणकर, जोया हुसैन, मुकेश तिवारी, ललित प्रभाकर, रॉकी रैना, राहुल वोहरा मुख्य भूमिका में दिखाई दिए। 

ये भी पढ़े : न्यूयॉर्क टाइम्स ने चलाया अपना ऐजेंडा,अमेरिकी सरकार ने लगाई फटकार






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments