पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया दो टूक जवाब, बंद कर दी बोलती

पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया दो टूक जवाब, बंद कर दी बोलती

दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दुनियाभर के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी और भारत के साथ संवेदना जताई है. इस हमले के बाद एक बार फिर से भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है.

इसी बीच एक पाकिस्तानी पत्रकार ने अमेरिका से बड़ा ही बेहूदा सवाल किया लेकिन अमेरिका की ओर से उसे सुना दिया गया. अमेरिकी अधिकारी ने दो टूक और सधी हुई प्रतिक्रिया दी है. अमेरिकी विदेश विभाग की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने कहा कि अमेरिका की स्थिति इस मामले में पहले ही साफ की जा चुकी है और इस पर अब कोई अतिरिक्त टिप्पणी नहीं की जाएगी.

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

असल में डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की एक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान यूनाइटेड स्टेट्स डिपार्टमेंट ऑफ स्टेट की प्रवक्ता टैमी ब्रूस ने पाकिस्तानी पत्रकार से कहा कि मैं इस मुद्दे पर कोई टिप्पणी नहीं कर रही हूं. राष्ट्रपति और विदेश मंत्री पहले ही अपने विचार क्लियर कर चुके हैं. हम इस विषय पर आगे नहीं बढ़ेंगे. उन्होंने कहा कि अमेरिका इस हमले में मारे गए लोगों के लिए प्रार्थना करता है और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है. साथ ही उन्होंने इस जघन्य हमले के दोषियों को सजा दिलाने की बात भी दोहराई.

ट्रंप और रूबियो ने भारत को बताया साथी

ब्रूस ने कहा कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने पहलगाम हमले की निंदा करते हुए भारत के साथ खड़े होने की बात कही है. ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर इस आतंकी हमले पर संवेदना प्रकट की. जवाब में पीएम मोदी ने अमेरिका के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि भारत इस कायराना हमले के गुनहगारों और उनके मददगारों को जल्द सजा दिलाएगा.

इधर भारत का जवाब.. आतंक के खिलाफ उठेगा सख्त कदम
22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए इस हमले में 26 लोग मारे गए थे जिनमें पर्यटक शामिल थे. इसे लेकर प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार के मधुबनी में एक जनसभा में कहा कि भारत हर आतंकी और उनके समर्थकों को खोजकर सजा देगा. चाहे वे जहां भी छिपे हों हम उन्हें ढूंढ निकालेंगे. भारत ने इस घटना के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कई सख्त कदम उठाए हैं. जिनमें इंडस वॉटर ट्रीटी को निलंबित करना, डिप्लोमेटिक संबंध घटाना और पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द करना शामिल है.

ये भी पढ़े : एसईसीएल मुख्यालय में बैठक,बरौद विस्थापितों का पुनर्वास लाभ तय करने बनेगी कमेटी









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments