दुर्ग मुस्लिम समाज ने रैली निकाल कर दिखाया आक्रोश आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी

दुर्ग मुस्लिम समाज ने रैली निकाल कर दिखाया आक्रोश आतंकवादियों और पाकिस्तान के खिलाफ की नारेबाजी

दुर्ग :  पहलगाम कश्मीर में निर्दोष पर्यटकों की हत्या के विरोध में आज  25/4/2025 को दुर्ग मुस्लिम समाज के लोगो ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया,सर्वप्रथम मुस्लिम समाज के लोगों शुक्रवार जुम्मा की नमाज के बाद  सभी पुराने बस स्टैंड में सैकड़ों की संख्या में एकत्रित हो कर दुर्ग शहर के कचहरी चौक तक पैदल मार्च किया हाथ आतंकवाद विरोधी बैनर, मृतकों के श्रद्धांजलि वाले बैनर पाकिस्तान मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे के साथ पैदल मार्च किया सभी ने एक शुर में पाकिस्तान की इस कायराना हरकत की बहुत निंदा की । साथ ही सभी ने कहा देश में एकता भाईचारा बना ना रहे इसकी साज़िश पड़ोसी देशों से लगातार की जा रही ये लोग चाहते की भारत में गृहयुध्द हो इसीलिये आतंकियों द्वारा जानबूझकर धर्म पूछ पूछ मारा गया है जिसकी निंदा की जाये ये कम है हिंदू मुस्लिम भाईचार का बाटने के एजेंडे भी विदेशी और कुछ देशी लोग लगे हुये।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

जिला प्रशासन को राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के नाम पे ज्ञापन सौंपा गया उसके पश्चात मौन मृतकों श्रद्धांजलि भी दिया गया। विरोध प्रदर्शन कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जामा मस्जिद मुतवल्ली रिजवान खान, तकियापारा मस्जिद मुतवल्ली मो शरीफ खान, तितूरडीह मस्जिद मुतवल्ली आरिफ खान, प्रदेश कांग्रेस छत्तीसगढ़ सचिव अय्यूब खान, पार्षद हामिद खोखर, जामा मस्जिद सचिव शकील भाई,मो रफीक खान, जाकिर हुसैन, रऊफ खान, जाकिर खोखर, दिलशाद अली, कचरू भाई, कय्यूम चौहान, सीरज अली, अजहर जमील, वाजिद भाई, सोहेल खान, इमरान अली, रज्जब भाई सहित सैकड़ों मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित थे।

ये भी पढ़े : पहलगाम आतंकी हमले पर अमेरिकी प्रवक्ता ने पाकिस्तानी पत्रकार को दिया दो टूक जवाब, बंद कर दी बोलती









You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments