तुलसी गबार्ड ने किया भारत का समर्थन,बोलीं- आतंकियों को पकड़ने में हम आपके साथ

तुलसी गबार्ड ने किया भारत का समर्थन,बोलीं- आतंकियों को पकड़ने में हम आपके साथ

अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक तुलसी गबार्ड ने शुक्रवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दोषियों को पकड़ने में भारत को अमेरिका का पूरा साथ मिलेगा। बता दें कि बीते मंगलवार को पहलगाम में आतंकवादियों ने गोलीबारी की थी, जिसमें 26 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे। इस हमले को 2019 के पुलवामा हमले के बाद कश्मीर घाटी का सबसे खतरनाक हमला माना जा रहा है।

ये भी पढ़े : मुखिया के मुखारी –  धर्मनिरपेक्षता,गोदी मीडिया है हिंदू अस्मिता को तार -तार करने का जरिया 

क्या बोलीं तुलसी गबार्ड?

तुलसी गबार्ड ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर लिखा, 'पहलगाम में 26 हिंदुओं को निशाना बनाकर किए गए इस भयानक इस्लामी आतंकी हमले के बाद हम भारत के साथ एकजुट हैं। मेरी प्रार्थनाएं और संवेदनाएं उन लोगों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों के साथ हूं। हम आपके साथ हैं और इस जघन्य हमले के जिम्मेदार लोगों को पकड़ने में आपका पूरा समर्थन करते हैं।'

डोनाल्ड ट्रंप ने की थी पीएम मोदी से बात

बता दें कि इससे पहले बुधवार को अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बात की थी। उन्होंने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की थी और दोषियों को सजा दिलाने के लिए भारत को पूर्ण समर्थन देने का वादा किया था।

जेडी वेंस ने भी की थी निंदा

पहलगाम आतंकी हमले के वक्त अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस भारत की ही यात्रा पर थे। वेंस ने भी आतंकी हमले की निंदा की थी और मृतकों के परिजनों के लिए संवेदना व्यक्त की थी। जेडी वेंस ने कहा था कि अमेरिका भारत द्वारा पहलगाम आतंकी हमले के दोषियों को न्याय के कटघरे में लाने के लिए उठाए गए किसी भी कदम का समर्थन करेगा। जेडी वेंस ने पीएम मोदी से बात की थी और आतंकियों के खिलाफ भारत के संकल्प का समर्थन किया था। वेंस ने कहा था कि हम इस जघन्य अपराध के लिए जिम्मेदार लोगों को पकड़ने के लिए एकजुट हैं।

ये भी पढ़े :कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स,कौन जीतेगा ये मुकाबला? जानें आंकड़ों में कौन है आगे






You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments