हाई स्कूल नहरगांव में परीक्षा परिणाम घोषित सफल छात्रों को अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने दी बधाई

हाई स्कूल नहरगांव में परीक्षा परिणाम घोषित सफल छात्रों को अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत ने दी बधाई

परमेश्वर राजपूत, गरियाबंद  :  हाईस्कूल नहरगांव में कक्षा नवमी के परीक्षा परिणाम घोषित किया गया। इस कार्यक्रम में हाई स्कूल नहरगांव के शाला विकास एवं प्रबंधन समिति अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत एवं सभापति महिला बाल विकास विभाग बबीता सेन प्राचार्य संजय शुक्ला तथा शाला विकास समिति के सभी पदाधिकारी सदस्य गण और शाला स्टाफ के उपस्थिति में परिणाम की घोषणा किया गया जिसमें पूरे स्कूल में श्वेता सेन 84% अंक लाकर प्रथम स्थान में रही द्वितीय स्थान जमुना निषाद तृतीय स्थान हुलसी साहू को बबीता सेन सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग तथा राजेंद्र सिंह राजपूत अध्यक्ष शाला प्रबंधन एवं विकास समिति नहरगांव के द्वारा इनाम और मिठाई वितरण किया गया इस प्रकार कल 10 बच्चे प्रथम स्थान प्राप्त किए हैं जिसमें कुल साल का प्रतिशत  61% बच्चे उत्तीर्ण हुए जिसमें 10 बच्चे प्रथम श्रेणी में 16 बालक बालिका द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए।कार्यक्रम में साला विकास एवं प्रबंधन समिति के अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राजपूत में कहां की बच्चे अपना लक्ष्य बनाकर पढ़ाई करें तो निश्चित रूप से सफलता प्राप्त होगा और जो बच्चे कुछ कारण वश सफल नहीं हुए हैं वोअच्छे से मेहनत करें क्योंकि असफलता ही सफलता की पहली सीढ़ी माना जाता है सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए अपनी बात रखें है।

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

जनपद पंचायत सदस्य एवं सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग बबीता सेन ने सभी बच्चों को को निरंतर  प्रगति के पथ पर बढ़ते रहे तथा अपना, अपने गांव, का अपने स्कूल का नाम रोशन करें और सभी को धन्यवाद एवं बधाई दिया गया इसमें विशेष रूप से शाला प्रबंधन समिति के उपाध्यक्ष नरोत्तम नागेश भाजपा नेता परमेश्वर सेन श्रीराम ध्रुव भगवत सिन्हा ,थनवार राम ठाकुर ,कामता सिन्हा अंशु ध्रुव,अशोक पातस्कर ,चंद्रशेखर साहू शिक्षक पुष्पांजलि सिन्हा ,आडिल सर कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका पुष्पांजलि सिन्हा ने किया।










You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments