ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,6 सटोरिए गिरफ्तार

ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई,6 सटोरिए गिरफ्तार

 रायपुर :  रायपुर पुलिस ने दिल्ली के द्वारका में ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए KABooK पैनल क्रमांक 108 और 10 पर रेड की. इस कार्रवाई में 6 सटोरियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें एक अंतर्राज्यीय आरोपी भी शामिल है. रेड के दौरान लगभग 6 लाख रुपये का मशरूका जप्त किया गया.

पुलिस महानिरीक्षक रायपुर रेंज अमरेश मिश्रा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह के निर्देश पर एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट (ACCU) और थाना खम्हारडीह की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की. रेड में KABooK पैनल के सं personally संचालक राकेश मदनानी उर्फ डाकी को भी गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़े :मुखिया के मुखारी – कड़ी से कड़ी जुड़ रही,हथकड़ी कका को ढूंढ रही 

इन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

  1. राकेश मदनानी उर्फ डाकी (36), रायपुर
  2. घनश्याम मानुजा उर्फ बबलू (21), बिलासपुर
  3. गगन तोलानी (30), बिलासपुर
  4. धर्मेंद्र राजानी उर्फ सोनू (32), जबलपुर, मध्य प्रदेश
  5. विवेक नरसिंघानी (32), धमतरी
  6. विकास तारवानी उर्फ बाबू (32), रायपुर

क्या-क्या जब्त किया पुलिस ने

  1. 17 मोबाइल फोन
  2. 3 लैपटॉप
  3. 22 बैंक पासबुक
  4. 7 चेकबुक
  5. 27 ATM/डेबिट कार्ड
  6. 1 सीपी प्लस कैमरा
  7. 2 पावर एक्सटेंशन बोर्ड
  8. सट्टे के हिसाब-किताब का रजिस्टर और पेन

(कुल अनुमानित मूल्य: 6,00,000 रुपये)

कैसे हुआ पूरे मामले का खुलासा

12 अप्रैल 2025 को रायपुर के राजीव नगर में शिवा टेलीकॉम में ऑनलाइन सट्टेबाजी के मामले में दो आरोपियों, जय मोटवानी और गौतम मदनानी, को गिरफ्तार किया गया था. उनकी पूछताछ और तकनीकी विश्लेषण के आधार पर पुलिस को दिल्ली के द्वारका में KABooK पैनल के संचालन की जानकारी मिली. इसके बाद पुलिस ने रेकी कर द्वारका में रेड की, जहां 6 सटोरियों को आईपीएल क्रिकेट मैच 2025 के दौरान ऑनलाइन सट्टा संचालित करते पकड़ा गया. आरोपियों के खिलाफ थाना खम्हारडीह में अपराध क्रमांक 84/25 दर्ज किया गया है, जिसमें छत्तीसगढ़ जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 6, 7, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNSS) की धारा 318(4), 61(2), 112(2), और भारतीय तार अधिनियम की धारा 25C के तहत कार्रवाई की गई है.

आईपीएल 2025 में अब तक की कार्रवाई

पुलिस ने बताया कि आईपीएल 2025 सीजन में अब तक 21 प्रकरणों में 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और लगभग 1 करोड़ रुपये का मशरूका जप्त किया गया है. विभिन्न ऐप्स और पैनल जैसे Gajanand, Mr Bean, Winpro, Diamond, Kingdombook, और Lotus के माध्यम से ऑनलाइन सट्टेबाजी पर लगातार कार्रवाई जारी है.

ये भी पढ़े : गृह मंत्री विजय शर्मा ने पाकिस्तानी वीजा धारकों और बांग्लादेशी घुसपैठियों को लेकर दिया कड़ा बयान







You can share this post!


Click the button below to join us / हमसे जुड़ने के लिए नीचें दिए लिंक को क्लीक करे


Related News



Comments

  • No Comments...

Leave Comments